सिंधी समाज ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर एक अद्भुत कार्यक्रम का आयोजन किया "एक शाम भारत माता के नाम" 


 

25 जनवरी , शनिवार शाम को लाल साईं मंदिर, रिंग रोड, लाजपत नगर में देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम महेश हिंगोरानी और रवि असरानी जी द्वारा रंगारंग प्रस्तुति रही एवं राष्ट्र हित की चर्चा की गई.

Large Image Caption

सिंधी समाज के बहुत से पंचायतों , मंदिरों एवं समितियों सभाओं के वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम / महासभा में साईं झूलेलाल और सिंधी समाज का विशेष आशीर्वाद लेने विशेष रूप से पहुंचें दिल्ली विधानसभा के कई दिग्गज भाजपा प्रत्याशी

श्री तरविंदर सिंह मारवाह जी
श्री नीरज बसोया जी
श्रीमति शिखा राय जी

सिंधी समाज ने एकमुश्त हो कर आवाहन किया कि भाजपा को पूर्ण समर्थन दे कर दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनाएं।

कार्यक्रम में लाजपत नगर आई ब्लॉक के निवासी एवं सिंधी समाज के प्रमुख समाजसेवी श्री प्रकाश वासवानी जी का विशेष सहयोग रहा।

Large Image Caption

इस कार्यक्रम में स्थानीय निगम पार्षद शरद कपूर जी , सिंधी प्रकोष्ठ भाजपा दिल्ली के से संयोजक श्री नरेंद्र मसंद जी, प्रगतिशील सिंधी समाज समिति दिल्ली के अध्यक्ष श्री विजय इसरानी जी, प्रमुख समाजसेवी श्री जितिन राजपूत जी,लाल साईं मंदिर लाजपत नगर के अध्यक्ष श्री पिकन जी, अग्रवाल महासभा से श्री के के मित्तल जी, ब्राह्मण समाज से लाइव न्यूज100 रिपोर्टर श्री अतुल शर्मा मौजूद रहे।  श्री अनुज कंसल जी, श्रीमती अंजली तुलसियानी, झूलेलाल मंदिर नेहरू नगर के अध्यक्ष श्री मनोहर लाल आहूजा जी,  प्रमुख समाजसेवी अतुल शर्मा जी , पुखराज सेतिया जी, चंदर जी, हरीश अरोड़ा जी, अजय भारद्वाज जी , श्रीमती रेनू जी श्रीमती सैनी जी एवं समाज के बहुत से समाजसेवी उपस्थित रहे और भाजपा प्रत्याशियों को अपना विशेष आशीर्वाद दिया।

Large Image Caption

सभी ने यह विशेष अनुरोध भी किया कि 5 फरवरी को देश के नाम शत प्रतिशत मतदान अवश्य करें, और दिल्ली को मज़बूत सरकार दें।