
लाइव न्यूज 100 के रिपोर्टरों ने डीसीपी नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से की खास मुलाकात।
दिवाली के अवसर पर लाइव न्यूज100 के संवाददाता आनंद प्रकाश शर्मा और विनीत कुमार ने उतर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉक्टर जॉय तिर्की से खास मुलाकात की और इलाके में बढ़ रहे अपराध पर चर्चा की।डीसीपी नॉर्थ ईस्ट दिल्ली ने लाइव न्यूज100 के पत्रकारों को दिवाली की शुभकामनाएं दी और मिठाइयां वितरित की।