मिस एंड मिसेज स्टाइल आइकन सीजन 5 का शानदार आयोजन किया गया।


रिपोर्ट: दीपक शर्मा ( गुरुग्राम)

रविवार, 23 मार्च 2025 गुड़गांव के क्वालिटी इन होटल में 'मिस एंड मिसेज स्टाइल आइकन सीजन 5' का भव्य आयोजन सफलतापूर्वक किया गया।

Large Image Caption

 

इस अद्भुत कार्यक्रम में देशभर से आए प्रतिभागियों ने फैशन, कला और सुंदरता का शानदार प्रदर्शन किया। ड्रीम्स इवेंट की फाउंडर अंकिता बिष्ट ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को उनके आत्मविश्वास और प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान करना है।

Large Image Caption

 इस सीजन के ब्रांड एंबेसडर रहीं सोफिया पनेसर, जिन्होंने प्रतिभागियों को उत्साहित किया। शो की ब्रांड फेस दिशी भटनागर ने भी अपने आकर्षण से सभी का ध्यान खींचा। कार्यक्रम में कई प्रमुख VIP हस्तियों ने भाग लिया, जिनमें दिनेश सर्दाना, मंजुला शर्मा और दीपक गुप्ता (राममो एंटरटेनमेंट्स) शामिल थे।

Large Image Caption

 

जूरी पैनल में रजनी सैनी, भक्ती दुबे, टीना सिंह, रजनी यादव और उपाली प्रकाश छाबरा भी शामिल रहे। इस प्रतियोगिता में दीपशिखा चौधरी को विजेता घोषित किया गया, जबकि पहले रनर अप का खिताब अवनि चौधरी और दूसरे रनर अप रहीं निधि ने जीता।

Large Image Caption

 

जूरी ने सभी प्रतिभागियों की मेहनत और लगन की सराहना की। इस विशेष शो में विभिन्न टाइटल विजेताओं में शैल निधि, तनिषा कालरा, तनु, मोनिका, ज्योति, नम्रता, रितु, सोनिया भटनागर, शर्मिला, लिज़ी कुमार, दिव्या वर्मा, बबिता बिष्ट और निवेदिता शामिल थीं।

Large Image Caption

शो के स्टॉपर ज्योति आनंद और ओपनर डॉ. प्रीति लाल और डिजाइनर शो ओपनर गुल मेहता रहे।

Large Image Caption

 

शो का संचालक तन्नू अरोड़ा ने बखूबी किया, जबकि शो ग्रूमर आंचल जैन ने प्रतिभागियों को सजाया। इस शानदार शो के प्रायोजकों में जॉयलुकास ज्वेलरी गुड़गांव, डिजाइनर फैशन वीक, लीज़ अटायरस, आर्या हैंडलूम्स, साप्लिंग्स, ऑरा स्टोर, स्टूडियो देविष्क, बबिता, पुनः, टीटी बेकहाउस और पेपमिंड शामिल थे।

Large Image Caption

 इस कार्यक्रम ने न केवल प्रतिभा को पहचानने का मौका दिया, बल्कि महिलाओं के आत्मविश्वास और स्टाइल को भी बढ़ावा दिया।

Large Image Caption

 लाइव न्यूज100 के एडिटर इन चीफ दीपक शर्मा को इस विशेष इवेंट के दौरान सम्मानित किया गया, जिससे इस आयोजन की मीडिया कवरेज को प्रोत्साहन मिला।

Large Image Caption

साथ ही सभी प्रतिभागियों को अवार्ड और गिफ्ट देकर अंकिता बिष्ट जी ने सम्मानित किया। जिसकी सभी प्रतिभागियों और जूरी ने प्रशंसा की।