डांस प्लैनेट सोसाइटी द्वारा लेवल अप डांस कॉम्पिटिशन का भव्य आयोजन दिल्ली


रिपोर्ट: दीपक शर्मा | दिल्ली | 21 दिसंबर, 2025 | लाइव न्यूज100 | www.livenews100.com

डांस प्लैनेट सोसाइटी द्वारा लेवल अप डांस कॉम्पिटिशन (सीज़न 5) का भव्य आयोजन 21 दिसंबर 2025 को दिल्ली के यमुना पार, सूरजमल विहार (बी-ब्लॉक स्थित शिक्षक सदन) में किया गया। इस अकादमिक स्तर के डांस कॉम्पिटिशन में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

Large Image Caption

इस प्रतियोगिता को जज करने के लिए इंडियन हिप-हॉप डांस चैंपियनशिप एवं POSD चैंपियनशिप के विनर विशाल शर्मा बतौर अतिथि जज उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों की परफॉर्मेंस की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के अकादमिक डांस प्लेटफॉर्म बच्चों को सही दिशा और आत्मविश्वास प्रदान करते हैं।

यह डांस कॉम्पिटिशन तीन लेवल—बिगिनर्स, बेसिक और इंटरमीडिएट में आयोजित किया गया, जिससे बच्चों को यह समझने में मदद मिली कि वे अपने डांस सफ़र में किस स्तर पर हैं। यह प्रतियोगिता केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि बच्चों के लिए लर्निंग और ट्रेनिंग का महत्वपूर्ण माध्यम भी रही।इवेंट के अंत में सभी बच्चों को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया, जिससे वे भविष्य में प्रोत्साहित होकर अपनी कला को इसी प्रकार आगे बढ़ाते रहें। विजेता बच्चों के नाम इस प्रकार हैं:”
बिगिनर बैच की सोलो कैटेगरी में प्रथम स्थान "हिया" ने प्राप्त किया और द्वितीय स्थान ध्रिविका"ने हासिल किया।”

बेसिक बैच की सोलो कैटेगरी में प्रथम स्थान "तुईशा" ने प्राप्त किया, जबकि द्वितीय स्थान के लिए "ग्रेशी और आधरिती" के बीच टाई रहा।”

इंटरमीडियेट बैच की सोलो कैटेगरी में प्रथम स्थान "आध्या मथूरिया" ने प्राप्त किया, जबकि द्वितीय स्थान के लिए "रुहाणी और आराध्ये" के बीच टाई रहा।”

वहीं भरतनाट्यम डिप्लोमा बैच से "खृद्धा और तन्वी" ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा ‘बेस्ट क्लासिकल डांसर’ की ट्रॉफी अर्जित की।”

“वहीं डुएट कैटेगरी में बेसिक बैच की "अनाइशा और टियारा" ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

Large Image Caption

ग्रुप कैटेगरी में प्रथम स्थान भरतनाट्यम के ‘रिदम रागा ग्रुप’ ने प्राप्त किया, जिसमें पाँच बच्चे शामिल थे। उनके नाम इस प्रकार हैं: "खृद्धा, नाइशा, मायरा, गोरी और तन्वी" वहीं, विजेता रहे दूसरे ग्रुप का नाम ‘बेसिक बैच ग्रुप’ है।”जिनके नाम इस प्रकार हैं: "प्रतीक्षा, पिहु और वृष्टी"

अंत में ‘लेवल अप’ का सबसे बड़ा खिताब किंग ऑफ द फ्लोर डांस प्लेनेट सोसाइटी की इंटरमीडियेट बैच की छात्रा "उन्नति वार्षने" को प्रदान किया गया। उन्होंने 40 बच्चों को पराजित करते हुए अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से इस वर्ष किंग ऑफ द फ्लोर का खिताब अपने नाम किया।
हम आपको बता दें कि यह वह प्रतिष्ठित खिताब है, जिसके लिए डांस प्लेनेट के सभी डांसर पूरे वर्ष कड़ी मेहनत करते हैं। पूरा डांस कॉम्पिटिशन इसी खिताब को ध्यान में रखकर आयोजित किया जाता है। इस पुरस्कार को प्राप्त कर "उन्नति" ने अपनी मेहनत, लगन और सफलता को एक नया मुकाम दिया है।

Large Image Caption

डांस प्लैनेट सोसाइटी वर्ष 2018 से लगातार अकादमिक लेवल पर इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रही है, जो बच्चों को मंच देने और उनकी कला को निखारने की दिशा में एक सराहनीय पहल है।

कार्यक्रम का सफल संचालन और अद्भुत कोरियोग्राफी का प्रदर्शन डांस प्लैनेट की डायरेक्टर मिनु श्रीवास्तव एवं मैनेजमेंट टीम—हिमांशु तावर , आशीष , पूजा राय और आर्यन कुमार के नेतृत्व में किया गया। आयोजन के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया गया और भविष्य में ऐसे और कार्यक्रमों के आयोजन की घोषणा की गई।

Large Image Caption