गुरुग्राम के सेक्टर 56 स्थित 5 सितारा होटल में ग्रांड प्रेस कांफ्रेंस का भव्य आयोजन हुआ।
गुरुग्राम के सेक्टर 56 स्थित 5 सितारा होटल में ग्रांड प्रेस कांफ्रेंस का भव्य आयोजन हुआ। इस खास कार्यक्रम में भारत रॉयल के संस्थापक विशाल होटला के माध्यम से भारत के जाने माने चेहरों ने मिस एंड मिसेज भारत रॉयल पेजेंट की प्रतियोगिता की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिरकत की।
साथ ही इस खास कार्यक्रम में भारत रॉयल की एक से बढ़कर एक खूबसूरत ब्रांड एम्बेसडर ने शिरकत कर शोभा बढ़ाई। चेहरे पर हल्की सी मुस्कान लिए अलग-अलग परिधानों में सजीं भारत रॉयल की ब्रांड एंबेसडर, मॉडल और वाहवाही करते दर्शक नजर आए।
कार्यक्रम में पिछले साल की विजेता मिस भारत रॉयल 2023 अनुराधा सिंह भी मौजूद रही , ग्रुमिंग एंड पेजेंट एक्सपर्ट रिटायर्ड लेफ्टिनेंट डॉ रीता गंगवानी भी बतौर VIP गेस्ट के तौर पर मौजूद रही , अलीगढ़ का जाना माना चेहरा अर्चना फौजदार, भारत रॉयल की ब्रांड एंबेसडर वेस्टर्न उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रही भक्ति दुबे, पंजाब की प्रतिनिधित्व कर रही बतौर पंजाब की ब्रांड एंबेसडर रजनी सैनी और दिल्ली एन सी आर की ब्रांड एम्बेसडर स्मिता बख्शी, शाइनिंग रेज ऑफ हॉप की संस्थापक अभिलाषा पटनायक, MTV फेम की 7 स्टेट रनर अप नेहा राज ने भी शिरकत की।
देशभर के जाने माने खास शख्सियत कार्यक्रम में मौजूद रहे। मीडिया पार्टनर के तौर पर लाइव न्यूज100 मौजूद रहा। इस खास 5 सितारा होटल में हुए प्रेस कांफ्रेंस में माहौल ऐसा लग रहा था जैसे आसमान से हसीनाएं जमीन पर उतर आई हो। सभी दर्शकों ने विशाल होटला जी के इस सराहनीय कार्य की प्रसंशा की जिन्होंने देशभर से आई महिलाओं को एक बेहतर प्लेटफॉर्म दिया था जिसमें मिस एंड मिसेज भारत रॉयल 2023 में ट्रेनिंग और ग्रूमिंग देकर उनका मार्ग दर्शन किया था जिसमें भारत रॉयल 2023 की विनर रही थी अनुराधा सिंह जो अब भारत रॉयल की बतौर ब्रांड एम्बेसडर भी है।
वह आज देश का और अपने परिवार का नाम रोशन कर आगे बढ़ रही है। विशाल होटला जी ने बताया बहुत जल्द वो एक से बढ़कर एक नए नए पेजेंट लेकर आने वाले है अब मिस एंड मिसेज भारत रॉयल 2024 का भव्य आयोजन राजधानी दिल्ली में होगा ।
देशभर से चुनकर जो प्रतिभाशाली लड़कियां, महिलाए अगले पेजेंट में शामिल होंगी उन्हें ट्रेनिंग और ग्रूमिंग देकर उनका हौसला बढ़ा रहे है । उन्हीं महिलाओं में से बनेगी विनर, अब देखना होगा अगले पेजेंट में कौन होंगी भारत रॉयल 2024 की विनर, किसके सर होगा विनर का ताज।