SHINE LIKE A STAR कार्यक्रम का शानदार आयोजन ।


राजधानी दिल्ली के द्वारका डी ट्वेंटी वन स्टूडियो में निरवाना वर्ल्ड संस्था की ओर से स्पेशल नीड्स के बच्चों के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने डांस, सिंगिंग, इंस्ट्रूमेंट वादन से धमाकेदार प्रस्तुति दी। लैंप लाईटिंग और नेशनल एंथम में विशेष अतिथि और जूरी शामिल हुए। इस खास कार्यक्रम की शुरूआत गणपति वंदना के साथ हुई। इस खास प्रस्तुति को निरवाना वर्ल्ड की ब्रांड एंबेसडर आहिदा सरमय ने प्रस्तुत किया। इस खास का आयोजन निरवाना वर्ल्ड की फाउंडर एवं डायरेक्टर नवीनता आहूजा के नेतृत्व में किया गया ।

 कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चों एवं उनके अभिभावकों ने उन्हें इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की। इस इवेंट में जूरी के तौर पर निरवाना वर्ल्ड की ब्रांड एंबेसडर आहिदा सरमय, और विशेष अतिथि सचिन चतुर्वेदी, अमरेश चंद्र, मोहसिन खान (अध्यक्ष यूएफएसआर ) और शिबली मंज़ूर-उद्यमी और सामाजिक कार्यकर्ता ने शिरकत की।

Large Image Caption


सिंगिंग की बात करें या इंस्ट्रूमेंट वादन की बात करें या डांस परफॉर्मेंस की बात करें, एक से बढ़कर एक धमाकेदार परफॉर्मेंस से मंच पर शमां बांधा गया जिसकी जूरी मेंबर्स ने जमकर तारीफ़ की। मंच पर स्पेशल नीड्स के बच्चों की परफॉर्मेंस देखकर उनके पैरेंट्स भी अपनी आंखो में आंसु नहीं रोक पाए। तालियों की गड़गड़ाहट से सभी बच्चों की परफॉर्मेंस का मनोबल बढ़ाया गया जिससे  वह काफी खुश नजर आए। निरवाना वर्ल्ड की फाउंडर नवीनता आहूजा जी के गाने ने ऐसा शमां बांधा सभी जूरी मेंबर और बच्चों के अभिभावक नाचने और गाने के लिए उत्साहित नजर आए।

Large Image Caption

इस खास कार्यक्रम की मीडिया कवरेज लाइव न्यूज100 चैनल ने   की जिससे प्रतिभाशाली बच्चों का मनोबल बढ़ता हुआ नजर आया। प्रथम ग्रुप में इंस्ट्रूमेंट कैटेगरी में अंश अक्षित,योगेश,सोहम, प्रभव,युवान, समीक्षा, कैलाश ने शानदार प्रस्तुति दी। उसके बाद सैकंड डांस कैटेगरी में अमायरा, अंशिका, वृंदा, यामिनी, शनाया ने धमाकेदार प्रस्तुति दी साथ ही उन्हें ग्रुप डांस ने कार्यक्रम में लोगों का मन मोह लिया। उसके बाद थर्ड  सिंगिंग कैटेगरी में अमन अजमेरा, याना टंगरी, अलबर्ट, सत्यमेव, आन्या ने शानदार गायिकी से सभी का दिल जीत लिया। आपको बता दें इंस्ट्रूमेंट श्रेणी में सोहम शर्मा एवं समीक्षा ने खिताब जीता । सिंगिंग में अमन अजमेरा और अल्बर्ट को अवार्ड से नवाजा गया।

Large Image Caption


 डांस कैटेगरी में शनाया और अंशिका को अवार्ड देकर नवाजा गया। सभी विजेताओं को शाइनिंग स्टार के रूप में मान्यता दी गई। कार्यक्रम  में उपस्थित सभी बच्चों और अभिवावकों और जूरी, विशेष अतिथियों को निरवाना वर्ल्ड की ओर से गिफ्ट बांटे गए। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने नवीनता आहुजा जी के इस सराहनीय कार्य की प्रसंशा की।