24 नवंबर 2024 की शाम रही भारत रॉयल पेजेंट ऑर्गेनाइजेशन के नाम


रिपोर्ट: दीपक शर्मा (गुरुग्राम)

गुरुग्राम के सेक्टर 56 स्थित 5 सितारा होटल में ग्रांड प्रेस कांफ्रेंस का भव्य आयोजन हुआ। इस खास कार्यक्रम में भारत रॉयल के संस्थापक विशाल होटला के माध्यम से भारत के जाने माने चेहरों ने मिस एंड मिसेज भारत रॉयल पेजेंट की प्रतियोगिता की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिरकत की।

Large Image Caption

साथ ही इस खास कार्यक्रम में भारत रॉयल की एक से बढ़कर एक खूबसूरत ब्रांड एम्बेसडर ने शिरकत कर शोभा बढ़ाई।

Large Image Caption

 चेहरे पर हल्की सी मुस्कान लिए अलग-अलग परिधानों में सजीं भारत रॉयल की ब्रांड एंबेसडर, मॉडल और वाहवाही करते दर्शक नजर आए।

Large Image Caption

 
कार्यक्रम में पिछले साल की विजेता मिस भारत रॉयल 2023 अनुराधा सिंह भी मौजूद रही , ग्रुमिंग एंड पेजेंट एक्सपर्ट रिटायर्ड लेफ्टिनेंट डॉ रीता गंगवानी भी बतौर VIP गेस्ट के तौर पर मौजूद रही , अलीगढ़ का जाना माना चेहरा अर्चना फौजदार, भारत रॉयल की ब्रांड एंबेसडर वेस्टर्न उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रही भक्ति दुबे, पंजाब की प्रतिनिधित्व कर रही बतौर पंजाब की ब्रांड एंबेसडर रजनी सैनी और दिल्ली एन सी आर की ब्रांड एम्बेसडर स्मिता बख्शी, शाइनिंग रेज ऑफ हॉप की  संस्थापक अभिलाषा पटनायक, MTV फेम की 7 स्टेट रनर अप नेहा राज ने भी शिरकत की।

Large Image Caption

 

देशभर के जाने माने खास शख्सियत कार्यक्रम में मौजूद रहे। मीडिया पार्टनर के तौर पर लाइव न्यूज100 मौजूद रहा।

Large Image Caption

 इस खास 5 सितारा होटल में हुए प्रेस कांफ्रेंस में माहौल ऐसा लग रहा था जैसे आसमान से हसीनाएं जमीन पर उतर आई हो।

Large Image Caption

 

सभी दर्शकों ने विशाल होटला जी के इस सराहनीय कार्य की प्रसंशा की जिन्होंने देशभर से आई महिलाओं को एक बेहतर प्लेटफॉर्म दिया था जिसमें मिस एंड मिसेज भारत रॉयल 2023 में ट्रेनिंग और ग्रूमिंग देकर उनका मार्ग दर्शन किया था जिसमें भारत रॉयल 2023 की विनर रही थी अनुराधा सिंह जो अब भारत रॉयल की बतौर ब्रांड एम्बेसडर भी है।

Large Image Caption

 

 वह आज देश का और अपने परिवार का नाम रोशन कर आगे बढ़ रही है। विशाल होटला जी ने बताया बहुत जल्द वो एक से बढ़कर एक नए नए पेजेंट लेकर आने वाले है  अब मिस एंड मिसेज भारत रॉयल 2024 का भव्य आयोजन राजधानी दिल्ली में होगा ।

Large Image Caption

देशभर से  चुनकर जो प्रतिभाशाली लड़कियां, महिलाए अगले पेजेंट में शामिल होंगी उन्हें ट्रेनिंग और ग्रूमिंग देकर उनका हौसला बढ़ा रहे है ।

Large Image Caption

 

उन्हीं महिलाओं में से बनेगी विनर, अब देखना होगा अगले पेजेंट में कौन होंगी भारत रॉयल 2024 की विनर, किसके सर होगा विनर का ताज।