डांस प्लैनेट अकैडमी ने पूरे किए 15 शानदार वर्ष, दिल्ली में भव्य कार्यक्रम ‘This Is It Again’ के साथ मनाया जश्न


 

नई दिल्ली, 25 जून 2025 | लाइव न्यूज100 |

विशेष संवाददाता: दीपक शर्मा 


दिल्ली की मशहूर डांस अकैडमी ‘डांस प्लैनेट’ ने अपने डांस के सफर के 15 साल पूरे कर लिए हैं। इस खास अवसर को यादगार बनाने के लिए अकैडमी द्वारा एक भव्य डांस इवेंट ‘This Is It Again’ का आयोजन किया गया, जिसमें देश भर के डांसर्स और दर्शकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

Large Image Caption

इस कार्यक्रम की खास बात यह रही कि बतौर स्पेशल चीफ गेस्ट शामिल हुए डांस इंडिया डांस और Zee TV के चर्चित सेलिब्रिटी कमलेश पटेल, जिन्होंने मंच पर अपने अनुभव साझा किए और युवा डांसर्स का हौसला बढ़ाया।

Large Image Caption

डांस प्लैनेट अकैडमी ने बीते 15 वर्षों में हज़ारों युवा डांसर्स को प्रशिक्षित किया है और उन्हें नेशनल और इंटरनेशनल मंचों तक पहुंचाया है। अकैडमी के संस्थापक ने कहा,

“ये सिर्फ हमारा नहीं, हर उस छात्र का जश्न है जिसने डांस को अपनी आत्मा में उतारा है। 15 साल सिर्फ एक संख्या नहीं, ये हमारी मेहनत, हमारी लगन और हमारे डांस की पहचान है।”

कार्यक्रम में कई तरह की डांस परफॉर्मेंस देखने को मिलीं, जिसमें हिप-हॉप, क्लासिकल, बॉलीवुड और फ्यूज़न शैलियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Large Image Caption


आज के कार्यक्रम के

मुख्य सपोर्टर रहे गुंजन शर्मा शौर्य सोसाइटी, गौरव वाष्र्णेय, मोहिनी देवी और बलिराम

 बाकी आए हुए सभी अतिथियों के सहयोग से ही हम यह इतना बड़ा इवेंट सफल कर पाए आगे भी आप लोगों से इसी तरह से सपोर्ट बनाए रखने के लिए हम आग्रह करते हैं और हर साल कुछ नया लेकर आप लोगों के सामने  आते रहेंगे।

Large Image Caption


डांस प्लैनेट की इस उपलब्धि ने यह साबित कर दिया है कि समर्पण, अनुशासन और जुनून से कोई भी सपना हकीकत में बदला जा सकता है। इस शानदार शो की मीडिया कवरेज की दिल्ली एनसीआर के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले चैनल लाइव न्यूज100 चैनल ने, साथ ही

लाइव न्यूज100 चैनल के चीफ एडिटर दीपक शर्मा को डांस प्लेनेट के फाउंडर द्वारा मंच पर सम्मानित किया। 


इस शो में ऑल इंडिया डांस के लिए भी बच्चों का चयन किया गया, जिन्हें गोल्डन टिकट दिया गया। इन बच्चों को नेशनल लेवल के लिए चुना गया, जिनके नाम इस प्रकार हैं:
आराध्या, युवराज, अद्विका,धृति,आद्या, उन्नति, आन्या |

Large Image Caption


भरतनाट्यम ग्रुप (मुन्नज़ा, नायशा, कृषिका और गौरी)
इस शो की ज़िम्मेदारी और कार्यभार अकैडमी की डायरेक्टर मीनू श्रीवास्तव, आशीष सूद, हिमांशु तंवर , पूजा राय ,और आर्यन कुमार ने संभाला और इस शो का आयोजन मोहम्मद तैयब ख़ान द्वारा किया गया।

Large Image Caption
Large Image Caption