
समाज सेविका डॉक्टर तसनीम अली एवं पूनम धोंचौक ने स्टेशनरी एवं स्पोर्ट्स का सामान किया मुफ्त वितरित
दिल्ली :बुधवार 6 अक्टूबर, दिल्ली के द्वारका इलाके समाज सेविका डॉक्टर तसनीम अली एवं पूनम धोंचौक ने मिलकर एक आशा गृह में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमे 36 बच्चों को मुफ्त स्टेशनरी एवं स्पोर्ट्स का सामान एवं बच्चों के लिए ड्रेस वितरित किया गया। लाइव न्यूज़ 100 से खास बातचीत मे तसनीम ने कहा कि पढेगा इंडिया तो बढेगा इंडिया ।
समाज सेविका डॉक्टर तसनीम अली एवं पूनम धोंचौक का कहना है कि उन्होंने कोरोना के समय कुछ महीने पहले देश के भविष्य इन 36 बच्चों की जिम्मेदारी ली थी इन बच्चों को लेकर जो सपना देखा था उसे परवान चढ़ते देखकर उन्हें अत्यंत खुशी हो रही है। दोनों समाज सेविकाओं का मुख्य मकसद बच्चों को देश के अच्छे नागरिक बनाना है ताकि शिक्षा ग्रहण करके यह बच्चे समाज का ऐसा अंग बन सकें जिस पर देश को गर्व हो।