
सोशल मीडिया पर पिस्टल लहराने वाले व्यक्ति को जाना पड़ा जेल
जिला अलीगढ़ के नगर पंचायत चंडौस के गांव ताजपुर निवासी एक युवक को पुलिस ने ऑपरेशन निहत्था के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा है युवक का पिस्टल के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हुआ था जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपी युवक मोहित पुत्र राम अवतार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी फरार चल रहा था जिसे पुलिस ने सोमवार को सुबह गांव ताजपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया , गिरफ्तार किए गए युवक को जेल भेज दिया गया है।