राधा कृष्ण मंदिर में लगा शिविर, 100 से अधिक लोगों ने उठाया लाभ


रिपोर्ट: दीपक शर्मा, लाईव न्यूज़ 100

फरीदाबाद, 16 फरवरी: सेक्टर 11 स्थित राधा कृष्ण मंदिर में आज एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय निवासियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ मिला। यह शिविर मोनिका गुप्ता जी के नेतृत्व में लगाया गया था।

Large Image Caption

शिविर में फैमिली आईडी, आधार कार्ड, और वोटर कार्ड बनवाने और उनमें सुधार कराने की सुविधा प्रदान की गई। इसके साथ ही, हरियाणा सरकार की लाडो लक्ष्मी योजना, बुढ़ापा पेंशन, विधवा पेंशन सहित विभिन्न पेंशन योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई और पात्र लाभार्थियों को पेंशन का वितरण किया गया।

Large Image Caption

इस शिविर में 100 से भी अधिक लोगों ने भाग लिया और विभिन्न सेवाओं का लाभ उठाया। शिविर में आए लोगों ने इस पहल की सराहना की और मोनिका गुप्ता जी और आयोजनकर्ताओं का धन्यवाद किया। लोगों का कहना था कि एक ही जगह पर इतनी सारी सुविधाएं मिलने से उन्हें बहुत सुविधा हुई।

  • मुख्य सेवाएं: फैमिली आईडी, आधार कार्ड, वोटर कार्ड बनवाना और सुधार कराना, लाडो लक्ष्मी योजना, बुढ़ापा पेंशन, विधवा पेंशन और अन्य पेंशन योजनाओं की जानकारी और वितरण।