
भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक का आयोजन चंडौस ब्लॉक प्रांगण में हुआ।
रिपोर्ट: डॉक्टर शरद वार्ष्णेय (अलीगढ़)
उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ के नगर पंचायत चंडौस में सोमवार को तहसील अध्यक्ष गभाना वीर करण फौजी के नेतृत्व में ब्लॉक चंडौस प्रांगण में भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत का आयोजन हुआ जिसमें समस्त गांव की किसान सरदारी मौजूद रही। जिसमें किसान वक्ताओं ने बैठक में कहा की किसानों ने खतौनी में अंश निर्धारण कार्य को तुरंत नियम अनुसार पूर्ण करने का और फसल में नुकसान कर रहे निराश्रित पशुओं को रोकथाम करने की मांग और लेखपाल के साथ प्राइवेट आदमी को हटाने की भी मांग की।
तहसीलदार गभाना उदयवीर सिंह,वीडिओ राहुल वर्मा को ज्ञापन सौंपा गया। तहसीलदार साहब ने पूर्ण विश्वास दिलाया है कि वे किसानों की समस्याओं का समाधान तुरंत ही करेंगे और पंचायत का समापन कर दिया गया ।
इस दौरान राष्ट्र प्रचार मंत्री चौधरी करुआ सिंह ,नगर अध्यक्ष बबलू अली,मदन पाल,जुगेंद्र चौधरी,नासिर सिद्दीकी, वासिद खान, मीडियाप्रभारी इनुश खान,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष ,जगबीर,सूबेदार जी, देवी चरण सिंह, बाबू खान, महावीर चौधरी, राजकुमार चौधरी, बाबा राजवीर सिंह,सूरज पाल सिंह, छिद्दा चौधरी,जयप्रकाश सिंह, भीमसेन,रिंकू शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।