बाल दिवस के शुभ अवसर पर प्रोग्राम आयोजित किए गए।


 

संवाददाता: डॉक्टर शरद वार्ष्णेय ( अलीगढ़)

उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ के नगर पंचायत चंडौस के जहराना रोड स्थित संस्कार चिल्ड्रन एकेडमी में आज बाल दिवस(चिल्ड्रन डे) पर प्रोग्राम आयोजित किए गए जिसमें फ्रॉगरेस,चेयर अरेंजमेंट, वाटर ग्लास कलेक्ट, डांसिंग आदि एक्टिविटी हुई इसके अलावा 5th,6th और 7th,8th के बच्चों ने फूड एग्जिबिशन का आयोजन किया गया।

Large Image Caption

जिसमें एक से बढ़कर एक स्वादिष्ट पकवान फास्ट फूड, खाना ,चाय आदि थे जिसका समस्त स्कूल व शिक्षकों ने खरीददारी की उसके बाद फैंसी ड्रेस कंपटीशन के बच्चों ने शानदार कैटवॉक किया और केक कटिंग किया गया इससे पहले प्रबंधक शालू संस्कार ने बच्चों को आज के दिवस के बारे में विस्तार से बताया बच्चों से बात करने वालों  में शादबार अली,पूनम गुप्ता,प्रवेश महेश्वरी ,शहनाज खान आदि शिक्षक मौजूद रहे।

 

बताते चलें संस्कार चिल्ड्रन एकेडमी में आए दिन सांस्कृतिक आयोजन होते रहते है जिससे बच्चों में उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा देखने को मिलती है।


इस अवसर पर प्रधानाचार्य इकरा परवीन,रवि कुमार,अमोल शर्मा,दीपक सैनी,सचिन वार्ष्णेय,चांद तारा,अमरीन खान,तराना खान,नाज परवीन, शिबली अली,फौजिया,करिश्मा, मोनिका,मोनी आदि लोग मौजूद रहे।