
Nyaya Panchayat level sports competition was organized in Composite School Elampura
REPORTER: Dr. Sharad Varshney ( Aligarh)
न्याय पंचायत चंडौस स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कंपोजिट विद्यालय एलमपुरा में किया गया प्रतियोगिता का शुभारंभ फीता काट कर ग्राम प्रधान श्री विनोद कुमार शर्मा, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष श्री अमित कुमार चौहान तथा ब्लॉक मंत्री श्री अशोक चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया इस मौके पर 250 से अधिक छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें बालिका 50 मीटर दौड़ में कंपोजिट विद्यालय रामपुर शाहपुर से इरम और बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में सानिया प्रथम स्थान पर रही । जूनियर स्तर में 100 मीटर दौड़ में अंशिका प्रथम स्थान पर रही cs भोगपुर से और 100 मीटर जूनियर दौड़ में अभिमन्यु प्रथम स्थान पर रहा कंपोजिट स्कूल एलमपुरा से । इस मौके पर सभी पदाधिकारी ने बच्चों को सर्टिफिकेट से सम्मानित किया कार्यक्रम का संचालन डॉ विदिशा पवांर द्वारा किया गया कार्यक्रम के संयोजक नरेंद्र कुमार के साथ साथ, ब्लॉक पीटीआई योगेश, एआरपी देवेंद्र सिंह, सतेंद्र,निर्भय सिंह, ब्रजबाला,शिखा अग्रवाल,अमर सिंह,माधव प्रसाद अग्रवाल,विनोद कुमार ,सविता कुमारी ,प्रमोद कुमार पालीवाल ,रविंद्रसिंह,मंजूशर्मा, अमित शर्मा ,पिंकी रानी ,नरेंद्र कुमार शर्मा , शाहाना परवीन,त्रिलोक चंद,कुशल पाल चौहान , सविता चौधरी, यामिनी पाठक, काजल भाटी, अशोक कुमार ,संध्या सिंह ,अंजू सिंह ,अनुराधा, मुजीब रहमान ,गुलबहार ,सुभाष चंद्र ,अशोक सिंह,अजय कुमार, सुशील कुमार आदि शिक्षक उपस्थित रहे ।