दिव्यांग बच्चों हेतु ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम।
उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ के नगर पंचायत चंडौस स्थित गांधी इंटर कॉलेज मैदान पर दिव्यांग बच्चो की खेल कूद की प्रतियोगिता खंड शिक्षा अधिकारी चंडौस की अध्यक्षता में सरस्वती पूजन करके शुरुआत किया गया और साथ में प्राथमिक संघ के अध्यक्ष अमित सिंह चौहान, मंत्री अशोक चौधरी ,राष्टीय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष चतुर्भुज चौहान, सुनील सिंह कोषाध्यक्ष, पीटीआई निगम योगेश जी, विशेष शिक्षक दिलीप कुमार ने खेलो को शुरुआत करवाया जिसमें रस्सा कस्सी में दिव्यांग बच्चो ने प्रतिभाग किया पांच बच्चे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया 100 मीटर बालक की दौड़ में अनिल हसनपुर प्रथम,गगन अमृतपुर दितीय,मयूर भीमनगर तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
कुर्सी दौड़ में प्रियांसी लालपुर प्रथम,विमल कुमार दितीय नवाबपुर ,यशु जहराना तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
चित्र कला में प्रयांशी ओगीपुर प्रथम,मयूर भीमनगर दितीय,मोहनी गभाना तृतीय दिव्यांग बच्चो ने प्रतिभाग किया और अपना दम खम दिखाया बहुत ही प्रसन्नचित में आज दिव्यांग बच्चो ने अपना खुल कर प्रतियोगिता में जीत हासिल किया ।खंड शिक्षा अधिकारी चंडौस सुबोध कुमार पाठक ने अपना उद्बोधन किया अभिभावक को जागरूक भी किया इन बच्चों को हीन भावना से ना देखे और इनको अपने और बच्चो की भाती इनको भी उतना ही प्यार और सम्मान दे ।
इस प्रतियोगिता में सहयोग विशेष शिक्षक दिलीप कुमार ,बी आर सी के प्रीतम ,हेमप्रताप,प्रेम समस्त स्टाफ, अशोक चौधरी,योगेश निगम पीटीआई,योगेश गुप्ता,चतुर्भुज चौहान,सुनीलसिंह ,नरेंद्र सिंह, राहुल,निर्भय,सौरभ,अमरजीत और समस्त नोडल प्रधानाध्यापक ने सहयोग दिया।