दिल्ली पुलिस सप्ताह-2025 के दौरान उत्तर-पूर्व जिले में साइबर जागरूकता कार्यक्रम, रक्तदान शिविर और आत्मरक्षा शिविर का आयोजन


रिपोर्ट: दीपक शर्मा

दिल्ली पुलिस सप्ताह-2025 के अवसर पर, उत्तर-पूर्व जिले के साइबर थाना की टीम ने वाईएलएस हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट, मेन वज़ीराबाद रोड, ब्रिजपुरी, भजनपुरा, उत्तर-पूर्व दिल्ली में एक साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को साइबर धोखाधड़ी और उसके समाधानों के बारे में जागरूक करना था। कार्यक्रम में कुल 50 छात्रों ने भाग लिया।

Large Image Caption

 

दिल्ली पुलिस सप्ताह-2025 के दौरान, उत्तर-पूर्व जिले के डीसीपी कार्यालय परिसर, सीलमपुर, दिल्ली के सम्मेलन हॉल में उत्तर-पूर्व जिले द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य सेवा और मानवता की भावना को बढ़ावा देना था। दिल्ली पुलिस सामाजिक कल्याण और सार्वजनिक भलाई के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जारी रखती है। इस शिविर में कुल 40 पुलिस अधिकारियों ने रक्तदान किया।

Large Image Caption

 

दिल्ली पुलिस सप्ताह-2025 के जश्न के दौरान, शास्त्री पार्क स्थित अखिलेश दास गुप्ता इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में एक आत्मरक्षा शिविर का आयोजन किया गया। नशा मुक्ति टीम से जुड़ीं महिला हेड कांस्टेबल अंशु, मंजू और योगेंद्री ने 50 प्रतिभागियों को आत्मरक्षा कौशल सिखाया, जिससे उनमें आत्मविश्वास बढ़ा।

Large Image Caption