किराना की दुकान में लगी भीषण आग से लाखों का नुकसान


रिपोर्ट: डॉक्टर शरद वार्ष्णेय (अलीगढ़)

उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ के नगर पंचायत चंडौस के पास गाँव रामपुर शाहपुर में स्थित एक किराना की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिसके चलते दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जल कर राख हो गया।रामपुर शाहपुर के टेम्पो स्टेंड के पास तारिक खां पुत्र बुंदू खां की किराना की दुकान है ।

Large Image Caption

 

गुरुवार की रात तारिक अपनी दुकान का ताला लगाकर घर सोने चले गए शुक्रवार सुबह करीब 3 बजे उनके पड़ोसी ने उनको फोन पर सूचना दी कि उनकी दुकान से धुआ निकल रहा है । घटना की सूचना पर जब दुकान मालिक मौके पर पहुंचे तो दुकान से आग की लपटें निकल रही थी जिसके कारण उनकी दुकान की दीवारें और लिंटर भी चटक रहा था।

Large Image Caption

 घटना की सूचना पर ग्रामीण एकत्रित हो गए और उन्होंने समरसेबल आदि से पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन यह प्रयास नाकाफी साबित हुआ। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से दीवार को तोड़कर अंदर पानी डाला गया तब जाकर 4 घंटे बाद दुकान में लगी आग शांत हुई जब शटर तोड़कर कर देखा गया तो दुकान का सारा सामान चलकर राख हो चुका था।

Large Image Caption

 

ग्रामीणों के अनुसार दुकान में करीब 30 से 35 लाख रुपए कीमत का समान जलकर राख हुआ है।