किराना की दुकान में लगी भीषण आग से लाखों का नुकसान
रिपोर्ट: डॉक्टर शरद वार्ष्णेय (अलीगढ़)
उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ के नगर पंचायत चंडौस के पास गाँव रामपुर शाहपुर में स्थित एक किराना की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिसके चलते दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जल कर राख हो गया।रामपुर शाहपुर के टेम्पो स्टेंड के पास तारिक खां पुत्र बुंदू खां की किराना की दुकान है ।
गुरुवार की रात तारिक अपनी दुकान का ताला लगाकर घर सोने चले गए शुक्रवार सुबह करीब 3 बजे उनके पड़ोसी ने उनको फोन पर सूचना दी कि उनकी दुकान से धुआ निकल रहा है । घटना की सूचना पर जब दुकान मालिक मौके पर पहुंचे तो दुकान से आग की लपटें निकल रही थी जिसके कारण उनकी दुकान की दीवारें और लिंटर भी चटक रहा था।
घटना की सूचना पर ग्रामीण एकत्रित हो गए और उन्होंने समरसेबल आदि से पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन यह प्रयास नाकाफी साबित हुआ। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से दीवार को तोड़कर अंदर पानी डाला गया तब जाकर 4 घंटे बाद दुकान में लगी आग शांत हुई जब शटर तोड़कर कर देखा गया तो दुकान का सारा सामान चलकर राख हो चुका था।
ग्रामीणों के अनुसार दुकान में करीब 30 से 35 लाख रुपए कीमत का समान जलकर राख हुआ है।