कस्बा चंडौस के व्यापारियों ने उत्साह व उमंग के साथ मनाया 76 वां गणतंत्र दिवस


 

रिपोर्ट: डॉक्टर शरद वार्ष्णेय ( अलीगढ़)

उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ के नगर पंचायत चंडौस में मैन रोड पर व्यापारियों ने मिल जुलकर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ 76 वां गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया।

Large Image Caption

 

इसी के साथ प्रसाद वितरण भी किया।इस अवसर परडॉक्टर अनंगपाल सिंह चौहान, शाहनवाज पठान(एस.के. मेडिकल),नितिनवार्ष्णेय,राजकुमारी देवी,जाविद खान,वसीम ख़ां,फैजान इदरीशी, राशिद सिद्दीकी,दर्शन अग्रवाल, उवेश खांन,हसन अली आदि लोग मौजूद रहे।

Large Image Caption