करावल नगर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी कपिल मिश्रा द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन :RWPI 


रिपोर्ट: दीपक शर्मा ( दिल्ली)

लाइव न्यूज100 संवाददाता

 

उत्तर पूर्वी दिल्ली की करावल नगर विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी कपिल मिश्रा पर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर विपक्षी पार्टी, रिवोल्यूशनरी वर्कर्स पार्टी ऑफ इंडिया (RWPI) के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया गया है।

Large Image Caption

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भाजपा उम्मीदवार कपिल मिश्रा की तस्वीर और भाजपा का झंडा एक पोलिंग बूथ के निकट दिखाई दे रहा है। यह घटना नवयुग हैप्पी पब्लिक स्कूल के पास की है, जहाँ वर्तमान में वोटिंग जारी है।

भारत की क्रांतिकारी मजदूर पार्टी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट किया है और चुनाव आयोग में भाजपा के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत की है।

Large Image Caption

आपको बता दें कि कपिल मिश्रा के खिलाफ चुनावी मैदान में योगेश स्वामी नामक एक उम्मीदवार भी हैं, जो उसी करावल नगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। अब सभी की नज़रें आगामी 8 फरवरी को चुनावी नतीजों पर टिकी हैं, यह देखने के लिए कि करावल नगर विधानसभा सीट से विधायक कौन बनेगा।