कबाड़ के जुगाड़ से घर की छत को बना दिया गार्डन, 550 से अधिक लगाए पौधे, लोगों को देती हैं बागवानी की टिप्स


 

रिपोर्ट: दीपक शर्मा

स्थान: प्रीत विहार, दिल्ली 

हर व्यक्ति का कुछ ना कुछ शौक जरूर होता है. शौक को पूरा करने के लिए मेहनत भी करते हैं. इसी तरह पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार में रहने वाली अर्चना गोस्वामी को बागवानी का शौक है. इस शौक के चलते अर्चना गोस्वामी ने पूरे छत को हीं गार्डन बना रखा है. छत पर एक से बढ़कर एक  गमलों में हीं फल, फूल, औषधीय पौधे सहित सब्जी लगाए हुए हैं साथ ही अपने हाथों से ही 80% पौधे की कटिंग कर उन्होंने छत पर अलग-अलग वैरायटी के 550 से अधिक पौधे लगाए हुए है. छत पर लगे बागवानी का पूरा ख्याल बिना किसी माली की मदद के रखती हैं।

Large Image Caption

गर्मी के मौसम में शाम और सुबह दोनों समय पानी डालना पड़ता है. वहीं अच्छी उपज के लिए खुद घर पर ही जैविक खाद खाद भी तैयार करती है।

Large Image Caption

अर्चना गोस्वामी एक गार्डनर टीचर और डांस के साथ एक लेखिका भी है जो साईं बाबा के भजन लिखती है । उन्होंने अपने घर का नाम भी साईं निवास रखा है और से वाटिका नाम अपने गार्डन को दिया है।

Large Image Caption

 

लाइव न्यूज100 की टीम ने साईं वाटिका में जाकर देखा सैकड़ों तरह के पौधे, फल, प्लास्टिक की बोतल को इस तरह से डिजाइन किया ऐसा लग रहा था जैसे हकीकत में खूबसूरत फूल हो। घर से निकले खराब बर्तन ,प्लास्टिक के डिब्बों, प्लास्टिक की बोतल, स्कूटर का टायर, इन तमाम तरह की खराब वस्तुओं का उपयोग कर बड़े ही अच्छे ढंग से खूबसूरत तरीके से गार्डन को सजाया गया है।

Large Image Caption

कंटेनर को उपयोग करके गमले बना दिए और उसमें खूबसूरत फूल खिल रहे थे। पूरी छत फूलों की खुशबू से महक रही थी।

Large Image Caption

दीवारों पर एक से बढ़कर एक खूबसूरत पेटिंग, फूल,बड़े ही खूबसूरत पौधे उन्होंने बताया कि छत पर 550 से अधिक प्लांट है. 20 से 25 अच्छी क्वालिटी का फूल लगा हुआ है. जीवितीय पर्व में नोनी साग काफी महत्व रखता है जो आसानी से नहीं मिलता है. इसको भी गमले में अपने लगा रखा है.

Large Image Caption

उन्होंने बताया कि बागवानी पूरी तरह से जैविक तरीके से करते हैं.यदि सब्जियों की बात की जाए तो इनके छत पर बथुआ, मूली, बैगन नोनी साग सहित अन्य गमले में लगा हुआ है. वहीं फल की बात करें तो अनार, अमरूद, खीरा, नींबू, लगा हुआ है. इसके साथ हीं छत पर औषधीय पौधे भी लगाए हैं । अर्चना गोस्वामी द्वारा बागवानी का तरीका सीख दर्जनों लोगों ने छत पर बागवानी शुरू कर दी है।