कबाड़ के जुगाड़ से घर की छत को बना दिया गार्डन, 550 से अधिक लगाए पौधे, लोगों को देती हैं बागवानी की टिप्स
रिपोर्ट: दीपक शर्मा
स्थान: प्रीत विहार, दिल्ली
हर व्यक्ति का कुछ ना कुछ शौक जरूर होता है. शौक को पूरा करने के लिए मेहनत भी करते हैं. इसी तरह पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार में रहने वाली अर्चना गोस्वामी को बागवानी का शौक है. इस शौक के चलते अर्चना गोस्वामी ने पूरे छत को हीं गार्डन बना रखा है. छत पर एक से बढ़कर एक गमलों में हीं फल, फूल, औषधीय पौधे सहित सब्जी लगाए हुए हैं साथ ही अपने हाथों से ही 80% पौधे की कटिंग कर उन्होंने छत पर अलग-अलग वैरायटी के 550 से अधिक पौधे लगाए हुए है. छत पर लगे बागवानी का पूरा ख्याल बिना किसी माली की मदद के रखती हैं।
गर्मी के मौसम में शाम और सुबह दोनों समय पानी डालना पड़ता है. वहीं अच्छी उपज के लिए खुद घर पर ही जैविक खाद खाद भी तैयार करती है।
अर्चना गोस्वामी एक गार्डनर टीचर और डांस के साथ एक लेखिका भी है जो साईं बाबा के भजन लिखती है । उन्होंने अपने घर का नाम भी साईं निवास रखा है और से वाटिका नाम अपने गार्डन को दिया है।
लाइव न्यूज100 की टीम ने साईं वाटिका में जाकर देखा सैकड़ों तरह के पौधे, फल, प्लास्टिक की बोतल को इस तरह से डिजाइन किया ऐसा लग रहा था जैसे हकीकत में खूबसूरत फूल हो। घर से निकले खराब बर्तन ,प्लास्टिक के डिब्बों, प्लास्टिक की बोतल, स्कूटर का टायर, इन तमाम तरह की खराब वस्तुओं का उपयोग कर बड़े ही अच्छे ढंग से खूबसूरत तरीके से गार्डन को सजाया गया है।
कंटेनर को उपयोग करके गमले बना दिए और उसमें खूबसूरत फूल खिल रहे थे। पूरी छत फूलों की खुशबू से महक रही थी।
दीवारों पर एक से बढ़कर एक खूबसूरत पेटिंग, फूल,बड़े ही खूबसूरत पौधे उन्होंने बताया कि छत पर 550 से अधिक प्लांट है. 20 से 25 अच्छी क्वालिटी का फूल लगा हुआ है. जीवितीय पर्व में नोनी साग काफी महत्व रखता है जो आसानी से नहीं मिलता है. इसको भी गमले में अपने लगा रखा है.
उन्होंने बताया कि बागवानी पूरी तरह से जैविक तरीके से करते हैं.यदि सब्जियों की बात की जाए तो इनके छत पर बथुआ, मूली, बैगन नोनी साग सहित अन्य गमले में लगा हुआ है. वहीं फल की बात करें तो अनार, अमरूद, खीरा, नींबू, लगा हुआ है. इसके साथ हीं छत पर औषधीय पौधे भी लगाए हैं । अर्चना गोस्वामी द्वारा बागवानी का तरीका सीख दर्जनों लोगों ने छत पर बागवानी शुरू कर दी है।