आमिर सिद्दीकी द्वारा विश्व की सबसे लम्बी 6000 किमी संगति यात्रा रेट्रोफिटेड स्कूटी से की गई।


 

रिपोर्ट: दीपक शर्मा (दिल्ली)

दिल्ली पुलिस अपराध शाखा प्रमुख देवेश चंद्र श्रीवास्तव, डॉ. विजय दत्ता (प्रिंसिपल, मॉडर्न स्कूल, बाराखम्बा रोड, दिल्ली), मिस अम्बिका पंत (बोर्ड ऑफ ट्रस्टी, मॉडर्न स्कूल, बाराखम्बा रोड, दिल्ली), माउंटेन मैन श्री दीपक गुप्ता,श्री  नरेश सचदेवा (पैरा स्पोर्ट्स ऑफिसर, मॉडर्न स्कूल, दिल्ली) सहित प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. दीपा मलिक पैरालिंपियन गोल्ड मेडलिस्ट द्वारा 14 दिसम्बर, 2024 को मॉडर्न स्कूल, बाराखंभा रोड, दिल्ली से एक प्रेरणादायक विश्व की सबसे लम्बी सुगम्य जागरूकता राइड को हरी झंडी दिखाई गई।

Large Image Caption

 

विश्व की सबसे लंबी सुगम्य जागरूकता राइड 6 दिव्यांग आमिर सिद्दीकी (दिव्यांगता अधिकार रक्षक), सुधीर धीर (ट्रस्टी फाउंडर: संगति फाउंडेशन), पवन कश्यप, सूरज पी, राजू कुमार एवं तेजपाल यादव द्वारा रेट्रोफिटेड स्कूटी से 6000 किमी की दूरी को 20 दिनों में तय किया गया।

Large Image Caption

 

15 दिसम्बर, 2024 को इंडिया गेट, दिल्ली से शुरू होकर 12 राज्यो के प्रमुख शहर सवाई माधोपुर, उज्जैन, मालेगांव, पुणे, सतारा, गोवा, मंगलुरु, त्रिस्सूर, कन्याकुमारी, रामेश्वरम, धनुषकोड़ी (श्रीलंका बॉर्डर), पॉन्डिचेरी, तिरुपति, कर्नूल, हैदराबाद, नागपुर, सागर, झाँसी, ग्वालियर, मथुरा, फरीदाबाद होते हुए 3 जनवरी, 2025 को दिल्ली के इंडिया गेट में सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

Large Image Caption

संगति यात्रा का आयोजन संगति फाउंडेशन के द्वारा किया गया, इस फाउंडेशन के संस्थापक श्री सुधीर धीर एवं मिस अलका सेलोट अस्थाना है, संगति फाउंडेशन दिव्यांगों के सशक्तिकरण और अधिकारों की दिशा में काम करता है।

Large Image Caption

संगति यात्रा का मकसद दिव्यांगजनों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना, सशक्त बनाना, उनकी गरिमा, समानता और स्वतंत्रता को बढ़ाना तथा एक समावेशी समाज विकसित करना है।

श्री आमिर ने बताया कि यह यात्रा विश्व की सबसे बड़ी साहसिक राइड थी, राइड के दौरान कई स्थानों पर रुकें और दिव्यांगों को जो दिव्यांगता को अपनी कमजोरी समझते हैं, उन्हें दिव्यांगता को ताकत बनाने के लिए उत्साहवर्धन एवं प्रेरित किया कि यदि आप कुछ करना चाहते हैं तो आपको कभी भी किसी प्रकार की बाधाएं रोक नहीं सकतीं।