आम आदमी पार्टी के शाहदरा विधानसभा प्रत्याशी श्री जितेंद्र सिंह शंन्टी के पार्टी कार्यालय उद्घाटन।
रिपोर्ट: दीपक शर्मा (दिल्ली)
आम आदमी पार्टी के शाहदरा विधानसभा के प्रत्याशी श्री जीतेंद्र सिंह शंन्टी के पार्टी कार्यालया का उदघाटन पूर्व उप मुख्यमंत्री श्री मनीष सीसोदिया जी ने किया।
सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर संकल्प लिया कि शाहदरा के हर एक कोने में केजरीवाल सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाकर आगामी चुनाव में भारी जीत हासिल करेंगे।
शाहदरा, 16 दिसम्बर 2024: शाहदरा में आज एक नया अध्याय शुरू हुआ, जब माननीय श्री मनीष सीसोदिया ने श्री जितेंद्र सिंह शंन्टी जी के आम आदमी पार्टी के शाहदरा कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पार्टी के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत में, श्री सीसोदिया ने शाहदरा के विकास के लिए अपनी योजनाओं और दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा, "यह केवल एक कार्यालय नहीं है, बल्कि यह आपके सपनों, विचारों और शाहदरा के उज्जवल भविष्य के लिए कर्मभूमि है।
इस कार्यालय का उद्देश्य शाहदरा को बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, बिजली मुहैया करवाना है और महिलाओं को 2100 रुपये दिलवाने के लिए कार्य करना है।“
श्री शंन्टी ने कहा “हम सबको मिल कर यहाँ से जनता शाहदरा की जनता की सेवा करनी है। और यह स्थान हमेशा ज़रूरत मंद लोगो के लिए खुले रहेगा।