अवैध अतिक्रमण और जाम के विरोध में KNPSS द्वारा हल्ला बोल पद यात्रा
रविवार 17 नवंबर, अवैध अतिक्रमण और जाम के विरोध में करावल नगर परिवर्तन संघर्ष समिति-KNPSS ने करावल नगर चौक से भजनपूरा चौक तक पदयात्रा का आयोजन किया. जिसमें RWA, स्थानीय निवासियों, दुकानदारों और राहगीरों ने भी भाग लिया, क्योंकि समस्या सबकी है ।
दिल्ली समस्याओं का नगर है लेकिन करावल नगर में समस्याओं का अंबार है।करावल से भजनपुरा तक अतिक्रमण एक महामारी की तरह फैल रहा है. आज अतिक्रमण के कारण सड़के छोटी हो चुकी है और ट्रैफिक जाम का कारण बन रही है, ऐसे हालात में पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। जिससे आम जनता को सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है। KNPSS की टीम पहले भी कई बार अपनी आवाज को प्रशाशन तक पहुंचाने का काम कर चुकी है लेकिन प्रशासन के कान में अब तक जू नहीं रेंगी। लेकिन KPPSS की टीम हार नहीं मानेगी, समाज में लोगों को हो रही परेशानी को प्रशाशन तक पहुंचाने का काम करती रहेगी, संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके कार्य और दायित्व याद दिलाती रहेगी।
MCD और ट्रैफिक पुलिस को अपनी जिम्मेदारी समझकर सड़क से इस अवैध अतिक्रमण को हटाना चाहिए और राहगीरों के लिए सड़के सुगम व स्वच्छ बनाए रखनी चाहिए।