योग विज्ञान एवं मानव कल्याण ट्रस्ट ने मनाया 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, 1000 से अधिक लोगों ने लिया भाग


???? रिपोर्ट: लाइव न्यूज़100 | विशेष संवाददाता अतुल शर्मा की रिपोर्ट

नई दिल्ली, 21 जून, शनिवार।
दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश पार्ट-1 स्थित DDA पार्क (ब्लूबेल्स स्कूल के समीप) में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग विज्ञान एवं मानव कल्याण ट्रस्ट द्वारा भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में 1000 से अधिक लोगों ने भाग लेकर योग के महत्व को आत्मसात किया और स्वास्थ्यवर्धक जीवनशैली की ओर प्रेरित हुए।

Large Image Caption

कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री राम किशोर गोयल ने की।
विशिष्ट अतिथियों में विधायक श्रीमती शिखा राय, वार्ड काउंसलर श्री राजपाल जी, क्षेत्रीय थाना प्रभारी (SHO) श्रीमती अनीता गुलाटी,  श्रीमती प्रीति गोयल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन सुदर्शन जी ने प्रभावशाली ढंग से किया।
मीडिया कवरेज में लाइव न्यूज़100 से अतुल शर्मा ने कार्यक्रम की कवरेज की।

योग सत्र में सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, और विभिन्न योगासन कराए गए, जिन्हें लोगों ने बड़े उत्साह के साथ अपनाया।
कार्यक्रम के उपरांत जलपान की व्यवस्था की गई और सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

Large Image Caption

ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य श्री सुभाष गुप्ता (उपाध्यक्ष), श्री वीरेन्द्र मेहता, श्री जे. पी. बंसल, श्री धर्मवीर, श्री अमन कुमार गांधी सहित पूरी टीम इस आयोजन की सफलता में समर्पित रही।

इसके अलावा, विभिन्न मेडिकल क्लीनिकों की टीमों ने भी अपनी सेवाओं एवं स्वास्थ्य जागरूकता सामग्री का प्रदर्शन कर लोगों को लाभान्वित किया।

Large Image Caption


श्री राम किशोर गोयल ने बताया कि ट्रस्ट का उद्देश्य समाज में योग के प्रति जागरूकता फैलाना और जनकल्याण को बढ़ावा देना है। इस बार ग्यारहवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया जिसमें हजारों लोगों ने मिलकर इस खास दिन में योग किया और योग विज्ञान एवं मानव कल्याण ट्रस्ट के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की।

Large Image Caption