नशे का अड्डा बना वसुंधरा एन्क्लेव का सिटी पार्क, निगम पार्षद मुनेश डेढ़ा की छापेमारी , वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित


पूर्वी दिल्ली लाइव न्यूज100 संवाददाता  | दीपक शर्मा

पूर्वी दिल्ली के वसुंधरा एन्क्लेव से एक बेहद गंभीर मामला सामने आया है, जहां सिटी पार्क में नशे और असामाजिक गतिविधियों का खुला खेल चल रहा था। कोंडली वार्ड की निगम पार्षद मुनेश डेढ़ा ने बुधवार रात स्थानीय निवासियों की शिकायत पर पार्क में औचक छापेमारी की, जिसमें चौंकाने वाले हालात सामने आए।

स्थानीय लोगों ने पार्षद से शिकायत की थी कि पार्क में देर शाम बाहरी युवक और नाबालिग लड़कियां नशाखोरी और गलत गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पार्षद मुनेश डेढ़ा रात करीब 8 बजे अपने सहयोगियों के साथ पार्क पहुंचीं और मौके का निरीक्षण किया।

छापेमारी के दौरान पार्क में दो नाबालिग किशोरियां एक युवक के साथ आग जलाकर बैठी मिलीं। जानकारी के अनुसार, दोनों किशोरियां दल्लूपुरा की रहने वाली हैं, जिनमें से एक कई दिनों से अपने घर से लापता थी। उसके परिजनों द्वारा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। मौके पर दो अन्य किशोर और एक युवक भी मौजूद पाए गए।

आरोप है कि युवक नाबालिग लड़कियों को नशीला पदार्थ सुंघा रहा था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पार्षद ने तत्काल सभी को फटकार लगाई और किशोरियों के परिजनों को मौके पर बुलाया। कुछ ही देर में एक किशोरी की मां मौके पर पहुंचीं, जिसके बाद दोनों लड़कियों को उनके परिवार को सौंप दिया गया।

पार्षद मुनेश डेढ़ा ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को भी दी और सिटी पार्क सहित इलाके के सभी पार्कों में नियमित निगरानी और गश्त बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की गतिविधियां बच्चों और समाज दोनों के लिए बेहद खतरनाक हैं।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और वायरल वीडियो के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वसुंधरा एन्क्लेव के निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि पार्कों में सुरक्षा बढ़ाई जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।