रितु डांस फिटनेस एकेडमी द्वारा समर कैंप का शानदार आयोजन


रिपोर्ट; दीपक शर्मा 
स्थान: गुरुग्राम

गुरुग्राम, 30 जून 2025: गुरुग्राम के सेक्टर 86 में स्थित रितु डांस एंड फिटनेस एकेडमी ने एक भव्य समर कैंप का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का आयोजन एकेडमी की संस्थापक, रितु झरिया द्वारा किया गया था।

Large Image Caption


इस खास समर कैंप में बहुत सारी गतिविधियां की गई जिसमें जो भी बच्चों ने डांस क्लासेस में सीखा समर कैंप में अपनी कला एवं प्रतिभा दिखाई। साथ ही सभी बच्चों ने कई

मनोरंजन, खेल और मनोरंजक कई गतिविधियों में भाग लिया।  
रितु झरिया द्वारा हर साल एक और बड़ा भव्य समर कैंप का आयोजन करने का निर्णय लिया जाता है, हर साल स्टूडेंट्स किड्स इस समर कैंप में हिस्सा लेते हैं, आज कल जहां फोन और कंप्यूटर के दौर में बच्चों को कुछ अलग सिखाने के लिए विभिन तरह के प्रशिक्षण दिए जाते हैं, शारीरिक के साथ मानसिक रूप से भी ठीक होना बहुत जरूरी है इसलिए रितु झरिया द्वारा इस तरह के कार्यक्रम की शुरुआत की गई।जिसकी सभी बच्चों के पेरेंट्स भी तारीफ कर रहे है।

Large Image Caption


डांस क्लास सीखने वाले सभी बच्चों ने रितु डांस एंड फिटनेस एकेडमी की तारीफ की। सभी प्रतिभागियों को उपहार और रितु झरिया द्वारा पुरस्कार दिए गए। यह कार्यक्रम रितु डांस एंड फिटनेस एकेडमी द्वारा बच्चों, महिलाओं और लड़कियों को कई वर्षों से डांस क्लासेज देने का प्रतीक था, पिछले कई वर्षों से प्रतिभाओं के प्रोत्साहन हेतु विभिन्न गतिविधियों में प्रतियोगिताएं आयोजित करता रहता है। जिसकी प्रशंसा सोशल मीडिया पर भी हो रही है। कार्यक्रम में भाग लेने वालों को न केवल प्रेरित किया गया, बल्कि उनके प्रयासों को भी सराहा गया। सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Large Image Caption