
चंडौस की छात्रा का हुआ नवोदय विद्यालय में चयन।
रिपोर्ट: डॉक्टर शरद वार्ष्णेय ( अलीगढ़) | लाइव न्यूज100
उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ के नगर पंचायत चंडौस मे जहराना रोड स्थित संस्कार चिल्ड्रन एकेडमी की छात्रा युक्ति राणा का चयन नवोदय विद्यालय में छठी क्लास में हुआ है जिस पर विद्यालय प्रबंधन ने युक्ति राणा को स्मृति चिन्ह और ज्ञानवर्धक पुस्तक भेंट स्वरूप देकर विदा किया।
वहीं प्रबंधक शाहनवाज अली ने बच्ची के पिता प्रवीन शिशोदिया को माला पहना कर धन्यवाद किया और बताया कि बड़ी ही शांत और सौम्य स्वभाव की युक्ति बहुत ही होशियार और समझदार है इसकी इस उपलब्धि से स्कूल और अध्यापकों में खुशी का माहौल था सभी ने बच्ची को मिष्ठान खिलाया ।
साथ ही सभी अध्यापकों ने आशीर्वाद दिया इस अवसर पर प्रदीप शर्मा,शादबार अली ,अनमोल शर्मा,शहनाज़ खान ,पूनम गुप्ता,राजेश गिरी, चांद मैम, अमरीन चौहान,शिबली अली,तराना ,फौजिया आदि समस्त स्टाफ मौजूद रहा।