चंडौस की छात्रा का हुआ नवोदय विद्यालय में चयन।


रिपोर्ट: डॉक्टर शरद वार्ष्णेय ( अलीगढ़) | लाइव न्यूज100

उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ के नगर पंचायत चंडौस मे जहराना रोड स्थित संस्कार चिल्ड्रन एकेडमी की छात्रा युक्ति राणा का चयन नवोदय विद्यालय में छठी क्लास में हुआ है जिस पर विद्यालय प्रबंधन ने युक्ति राणा को स्मृति चिन्ह और ज्ञानवर्धक पुस्तक भेंट स्वरूप देकर विदा किया।

Large Image Caption

 वहीं प्रबंधक शाहनवाज अली ने बच्ची के पिता प्रवीन शिशोदिया को माला पहना कर धन्यवाद किया और बताया कि बड़ी ही शांत और सौम्य स्वभाव की युक्ति बहुत ही होशियार और समझदार है इसकी इस उपलब्धि से स्कूल और अध्यापकों में खुशी का माहौल था सभी ने बच्ची को मिष्ठान खिलाया ।

Large Image Caption

साथ ही सभी अध्यापकों ने आशीर्वाद दिया इस अवसर पर प्रदीप शर्मा,शादबार अली ,अनमोल शर्मा,शहनाज़ खान ,पूनम गुप्ता,राजेश गिरी, चांद मैम, अमरीन चौहान,शिबली अली,तराना ,फौजिया आदि समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

 

Large Image Caption