पहलगांव में हुए आतंकी हमले के विरोध में निकाला मार्च


रिपोर्ट: डॉक्टर शरद वार्ष्णेय (अलीगढ़) || लाइव न्यूज100 ||बुधवार, 23 अप्रैल 2025

चंडौस: जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश फैल गया है। इसी संदर्भ में बुधवार को चंडौस कस्बे में हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया।

Large Image Caption

कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान विरोधी नारे लगाते हुए एक उग्र मार्च निकाला और मुख्य चौराहे पर पाकिस्तान का झंडा जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया। इस दौरान आतंकवादियों का पुतला भी फूंका गया और केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की मांग की गई।

प्रदर्शन में बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता शामिल थे। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि देश में बार-बार हो रहे आतंकी हमलों के पीछे पाकिस्तान की साजिश है, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने केंद्र सरकार से यह मांग की कि पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया जाए और आतंकवादियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की जाए।

Large Image Caption

प्रदर्शन के दौरान पुलिस बल भी मौके पर तैनात था ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे। प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ, हालांकि कार्यकर्ताओं के तेवर काफी तीखे नजर आए।

इस मौके पर प्रमुख नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे, जिनमें डॉ. धर्म सिंह भारती, राजेश चौहान, कृष्ण कुमार शर्मा, डॉक्टर धर्मवीर सिंह चौहान, मनोज मित्तल, पूनम शर्मा, राजीव हिंदुस्तानी, पंकज तोमर, पंकज महेश्वरी, सचिन शर्मा, ऋषि शर्मा, राहुल योगी, विनोद गुप्ता, विक्की वर्मा, पवन गुप्ता, नरेंद्र सारस्वत, उदय गोयल, जय शर्मा, अर्पित चौहान, कपिल शर्मा, चेतन शर्मा, विकास अग्रवाल, विमोल, राहुल मीणा, लोकेंद्र शर्मा, महेश तिवारी, विकास चौधरी आदि शामिल थे।

Large Image Caption