बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में नगर पंचायत चंडौस में प्रदर्शन
रिपोर्ट: डॉक्टर शरद वार्ष्णेय की अलीगढ़ से बड़ी खबर—
लाइव न्यूज100 | 25 दिसंबर 2025
बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में अलीगढ़ जिले के नगर पंचायत चंडौस में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने हाथों में बैनर लेकर नारेबाजी की और पुतला फूंका।
यह विरोध मार्च खैर अड्डे से शुरू होकर कोतवाली तक पहुंचा। मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारे लगाए और अपना आक्रोश जाहिर किया।
प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हो रही घटनाओं की कड़ी निंदा की। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा कि वहां हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।
इस मौके पर मानवेन्द्र सिंह बिल्लू प्रधान ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं और हिंदू युवाओं को निशाना बनाया जा रहा है, जो मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन है।
प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से मांग की कि वह इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए बांग्लादेश सरकार पर कड़ा दबाव बनाए और पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाए। वक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।
कोतवाली पहुंचने पर प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन के माध्यम से अपनी मांगें रखीं। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस की मौजूदगी में प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. धर्म सिंह भारती, डॉ. धर्मवीर सिंह चौहान, मनोज मित्तल, उदय गोयल, अनिल गुप्ता, राहुल मीणा, इंद्रजीत, चेतन शर्मा, कृष्णा गुप्ता, कृष्ण कुमार शर्मा, दीपक, विनोद गुप्ता, विमोल अग्रवाल, सचिन गोस्वामी, मनोज शर्मा, पंडित परमेश्वर भारद्वाज, योगेश पाठक, अनुज मित्तल, पूनम शर्मा, नरेंद्र सारस्वत, विनोद शर्मा, ललित, प्रवीण गुप्ता, सौरभ जादौन सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।