
मोहर्रम गुजरी के सहयोगियों का किया गया सम्मान।
रिपोर्ट: डॉक्टर शरद वार्ष्णेय (अलीगढ़) || लाइव न्यूज100
जिला अलीगढ़ के नगर पंचायत चंडौस में हुई मोहर्रम गुजारी 2025 मैं सहयोगी रहे कमेटी पदाधिकारी ताजियादार, पत्रकार बंधु, पुलिस प्रशासन आदि लोगों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर कमेटी अध्यक्ष सैयद शाहनवाज अली ने संचालन करते हुए सम्मानित साथियों से मोहर्रम गुजरी के साथियों को स्मृति चिन्ह दिलाया।
साथ ही सभी को शांति और सद्भाव के साथ मोहर्रम में सहयोग के लिए शुक्रिया अदा किया।
इस अवसर पर चारों अखाड़े के उस्ताद खलीफा व कलाकार मौजूद रहे एवं सभी डी जे स्वामी ताजियेदारों के साथ साथ समस्त कमेटी पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इस मौके पर वारिस अली,मुन्ना मास्टर,सिराज सिद्दीकी,योगेश शर्मा,ठाकुर सरदार सिंह,मुन्नन अब्बासी,माजिद पठान,हमीद सलमानी,मुंमतियाज़, संजय डीलर,मोहसिन दर्द,मुस्तकीम पठान ,वसीम खान ,सद्दाम खान , यूनुस खान,खानू,आदिलआदि लोग मौजूद रहे।
