रिपोर्ट: विनय शर्मा, सूरत | लाइव न्यूज100
सूरत के गोडादरा क्षेत्र में स्थित राज टैक्सटाइल मार्केट में मंगलवार को भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मार्केट की सातवीं मंज़िल पर अचानक आग भड़क उठी, जिसने देखते ही देखते करीब दो दर्जन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।
आग की लपटें और घना धुआं दूर-दूर तक दिखाई देने लगा, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए गए। हालांकि, ऊपरी मंज़िल पर आग होने और कपड़े व अन्य ज्वलनशील सामान की अधिकता के कारण आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।
सावधानी के तौर पर मार्केट और आसपास के भवनों को खाली कराया गया है। अभी तक किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन दुकानदारों को भारी आर्थिक नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।
प्रशासन और दमकल विभाग की टीमें मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर लगातार नज़र रखी जा रही है। आग पर पूरी तरह काबू पाने के बाद ही नुकसान का सही आकलन किया जा सकेगा।