दिल्ली पुलिस को मिली सफलता, वेलकम पुलिस ने दो लुटेरों को दबोचा, छीना गया मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद


दिल्ली | विशेष संवाददाता | उत्तर पूर्वी दिल्ली | लाइव न्यूज100

वेलकम थाना पुलिस ने दो लुटेरों को दबोचा, छीना गया मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद, दिल्ली पुलिस का सराहनीय कार्य।

वेलकम थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लूट की एक वारदात का खुलासा किया है। पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पीड़ित का छीना गया मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली है।

Large Image Caption

पुलिस के अनुसार, 06 दिसंबर 2025 की दोपहर स्वागत थाना क्षेत्र में लूट की सूचना मिली। शिकायतकर्ता अजय शर्मा पुत्र जगदीश लाल शर्मा ने पुलिस को बताया कि वह वेलकम मेट्रो स्टेशन के नीचे पैदल जा रहे थे, तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने उनसे वीवो (आसमानी नीला रंग) मोबाइल फोन छीन लिया।

लूट के बाद आरोपी मौके से भागने लगे, लेकिन उनकी मोटरसाइकिल DL14SJ7955 (हीरो पैशन प्रो, काले रंग की) एक ऑटो-रिक्शा से टकरा गई। टक्कर के बाद दोनों आरोपी सड़क पर गिर पड़े और घबराकर मोटरसाइकिल मौके पर छोड़कर पास के पार्क की ओर फरार हो गए।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लावारिस हालत में मिली मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया। इंस्पेक्टर रूपेश खत्री के नेतृत्व में गठित टीम ने साक्ष्य एकत्र कर सुरागों के आधार पर जांच शुरू की।

जांच के दौरान पुलिस ने सादिक @ मोहम्मद शादिक अंसारी @ सड्डो (25 वर्ष), निवासी कैलाश नगर, दिल्ली और शाहरुख @ दानिश (27 वर्ष), निवासी झुग्गी जे-ब्लॉक, न्यू सीलमपुर, दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी शाहरुख @ दानिश पहले से ही आर्म्स एक्ट, चोरी सहित आठ आपराधिक मामलों में संलिप्त रह चुका है। पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी है।