क्षत्रिय करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने बड़ी तादाद में अवैध गोमांस कटान का भंडाफोड़ किया
मथुरा। शुक्रवार 9 जनवरी 2026 | रिपोर्ट: दीपक शर्मा
अजय नगर स्थित एमएनटी इंटर कॉलेज के पास सोमवार को क्षत्रिय करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने बड़ी तादाद में अवैध गोमांस कटान होने की सूचना पर मौके पर पहुंचकर मामले का भंडाफोड़ किया। संगठन के अनुसार, क्षेत्र में लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं, जिस पर कार्यकर्ताओं ने सतर्कता बरतते हुए स्थानीय प्रशासन को सूचित किया।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और बरामद सामग्री को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में अवैध गतिविधि की पुष्टि होने पर संबंधित धाराओं में कार्रवाई की प्रक्रिया आरंभ की गई है। पुलिस का कहना है कि मामले में संलिप्त व्यक्तियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
क्षत्रिय करणी सेना के पदाधिकारियों ने कहा कि संगठन कानून के दायरे में रहकर सामाजिक शांति और धार्मिक भावनाओं की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई हो और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए क्षेत्र में निगरानी बढ़ाई जाए।
स्थानीय निवासियों ने भी घटना पर चिंता जताते हुए प्रशासन से कड़ी कार्रवाई और नियमित गश्त की मांग की है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है।इस मोके पर क्षत्रिय करणी सेना के जिला अध्यक्ष ठाकुर विजयपाल सिंह तथा मंडल अध्यक्ष गोविन्दा राघव जी गो सेवक योगी राजपूत महिला प्रकोष्ठ वरिष्ठ उपाध्यक्ष ज्योति ठाकुर और नेहा गौतम जिला संरक्ष बबलू प्रधान जी राजेश ठाकुर भूपेन्द्र ठाकुर सचिन ठाकुर प्रेमपाल ठाकुर गोरव ठाकुर सहित अन्य साथी उपस्थित रहे