खाकी पर गिरी हाईकोर्ट की गाज — SHO सस्पेंड, पूरा थाना लाइनहाज़िर हुआ


रिपोर्ट: आनंद प्रकाश शर्मा | लाइव न्यूज100 |

जोधपुर में वकील से दुर्व्यवहार के मामले में हाईकोर्ट ने बेहद सख्त रुख अपनाया है। कोर्ट ने वीडियो देखने के बाद पुलिस कमिश्नर को फटकार लगाते हुए SHO को तुरंत निलंबित करने और पूरे मामले की जांच IPS स्तर के अधिकारी से कराने के आदेश दिए। कोर्ट ने सभी पुलिसकर्मियों को सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण देने के निर्देश भी दिए, ताकि वे समझ सकें कि जनता से संवाद कैसे किया जाता है। कमिश्नर ने कोर्ट को बताया कि SHO समेत अन्य दोषियों को भी थाने से हटाया जा रहा है। हाईकोर्ट ने एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है।

Large Image Caption


लेकिन यह केवल एक घटना नहीं—सच्चाई यह है कि देशभर में पुलिस के इसी रवैये से जनता त्रस्त है।पुलिस वाले किसी के साथ भी अभद्र भाषा का प्रयोग करने में हिचकते नहीं, महिलाओं और बुजुर्गों तक से दुर्व्यवहार, धमकी, गाली-गलौच और मारपीट तक की घटनाएं सामने आती रहती हैं।


पुलिस सुधार देश की आवश्यकता बन चुका है।
वर्दी का दुरुपयोग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई हो..
पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए है—न कि जनता पर शक्ति प्रदर्शन के लिए।