Honda Amaze के वो टॉप फीचर्स जो Maruti डिजायर, ह्यूंदै ऑरा, टाटा टिगोर में नहीं हैं, जानें डिटेल्स


रिपोर्ट: विष्णु शर्मा (दिल्ली)

 

होंडा कार ने लोकप्रिय कॉम्पैक्ट सेडान अमेज के थर्ड जेनरेशन मॉडल को हाल ही में लॉन्च किया है। नई अमेज में कुछ नए फीचर हैं। जिनमें कुछ ऐसे भी हैं जो इसके प्रमुख प्रतिद्वंद्वी जैसे कि नई मारुति डिजायर, ह्यूंदै ऑरा और टाटा टिगोर में नहीं हैं। यहां देखें कि यह इन मॉडलों के मुकाबले किस तरह बेहतर है।

 

अगर आप अपने लिए एक नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपको देर नहीं करनी चाहिए। किआ इंडिया ने एलान किया है कि वह अपने सभी मॉडल्स की कीमतों पर 3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने जा रही है। किआ के कारों की कीमतों में इजाफा 1 अप्रैल से लागू होगा। कंपनी ने कच्चे माल की कीमतों और सप्लाई चेन की लागत में लगतार बढ़ोतरी को अपने वाहन के दाम बढ़ाने का अहम कारण बताया है।

हालांकि, किआ ने कहा कि कीमतों का दबाव बढ़ गया है, लेकिन वह खुद इसका बड़ा हिस्सा उठाएगी और ग्राहकों पर पूरा बोझ नहीं डालेगी। कीमतों में बदलाव का मकसद कंपनी को फायदे में रखना है। साथ ही कीमत बढ़ोतरी को जहां तक हो सके तर्कसंगत रखना है।