बसेरा परियोजना के होम बायर्स की एकजुटता एवं सरकार से हस्तक्षेप की मांग


 बसेरा साइट, सेक्टर-79 एवं 79B, गुरुग्राम | 21 दिसम्बर 2025 | लाइव न्यूज100

HBF Welfare Association के तत्वावधान में आज बसेरा परियोजना से जुड़े लगभग 400 होम बायर्स की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में Resolution Professional (RP) श्री गौरव कटियार एवं Authorized Representative (AR) श्री दीपक गोयल सहित परियोजना से जुड़े विभिन्न प्रतिनिधि एवं एसोसिएशन पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Large Image Caption

बैठक में HBF Welfare Association की ओर से श्री विपुल गोयल एवं श्री संजय कुमार शर्मा (कानूनी सलाहकार) के साथ-साथ श्री भुषण कुमार, श्री विनोद दीक्षित, श्री विनोद कुमार ओझा, श्री मनोज कुमार त्यागी (मीडिया प्रभारी), श्री पवन कुमार कौशिक, श्री संजय शर्मा, श्री संदीप सिंह, श्री राजेश कुमार शर्मा,  Ravinder Singh, श्री रोहित दहिया, श्री ऋषि रोहिल्ला, श्री मुकेश यादव, jitender yadav एवं निर्मल शर्मा, धनेश गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान Resolution Professional एवं Authorized Representative ने सभी होम बायर्स से पूर्ण एकजुटता बनाए रखने पर ज़ोर दिया और कहा कि केवल सामूहिक प्रयासों एवं संगठित आवाज़ के माध्यम से ही इस परियोजना के समाधान की दिशा में ठोस प्रगति संभव है।

बैठक में यह भी स्पष्ट रूप से सामने आया कि बसेरा परियोजना भारत सरकार की Affordable Housing Scheme के अंतर्गत आती है और इसमें निवेश करने वाले अधिकांश होम बायर्स मध्यम वर्गीय परिवार हैं, जिन्होंने अपने जीवन भर की खून-पसीने की कमाई इस परियोजना में लगाई है। दुखद तथ्य यह भी सामने आया कि कई होम बायर्स अपने सपनों का घर मिलने की प्रतीक्षा करते-करते इस दुनिया में नहीं रहे।

Large Image Caption

सभी उपस्थित होम बायर्स, RP एवं AR ने सर्वसम्मति से यह मत व्यक्त किया कि अब इस विषय में सरकार एवं संबंधित प्राधिकरणों का तत्काल हस्तक्षेप अत्यंत आवश्यक है, ताकि परियोजना को शीघ्र पूरा किया जा सके और पीड़ित परिवारों को न्याय मिल सके।

बैठक शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं सकारात्मक वातावरण में संपन्न हुई, जिसमें आगे की रणनीति, कानूनी विकल्पों एवं प्रशासनिक स्तर पर ध्यानाकर्षण हेतु संयुक्त प्रयासों पर सहमति बनी।

Large Image Caption

HBF Welfare Association एक बार फिर संबंधित सभी प्राधिकरणों एवं सरकार से अपील करता है कि बसेरा परियोजना के होम बायर्स की पीड़ा को समझते हुए त्वरित एवं प्रभावी निर्णय लिया जाए।

Large Image Caption