
नैनीताल बैंक की नवीन पलवल शाखा का भव्य उदघाटन।
रिपोर्ट: दीपक शर्मा, लाइव न्यूज100
10 जुलाई, 2025 | पलवल, हरियाणा
नैनीताल बैंक की नवीन शाखा का उदघाटन बैंक के प्रबंध-निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सुशिल कुमार लाल द्वारा आदर्श कोलनी,पलवल,हारियाना स्थित नवसुसज्जित परिसर में दीप प्रज्वलित कर किया गया। श्री सुशिल कुमार लाल ने इस अवसर पर प्रतीक स्वरूप फीता काटा तथा बैंक के संस्थापक भारत रतन पंडित गोविंद बल्लभ पंत को नमन किया एवम उदघाटन से संबन्धित अन्य औपचारिकताएँ पूरी की।
इस अवसर पर आयोजित एक सादे समारोह में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, प्रमुख ग्राहकों एवं अन्य उपस्थित आगंतुकों को संबोधित करते हुए श्री सुशिल कुमार लाल नें बैंक की महत्वाकांक्षी योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि बैंक आम आदमी के विकास हेतु अनेक योजनाओं के माध्यम से औद्योगिक ऑटो लोन, होम लोन, एमएसएमई लोन एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को सरल एव सस्ती दरों पर ऋण सुविधाए प्रदान करने हेतु कृत संकल्प है। इस अवसर पर ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने एवम वित्तीय समावेशन को आगे बढ़ाने के लिए बैंक अत्याधुनिक तकनीक सुविधाएं जैसे नेट बैंकिंग,मोबाइल एप्लीकेशन आदि उपलब्ध करा रहा है। साथ ही बैंक केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजना जैसे एपीवाय प्रधान मंत्री सुरक्षा भीम योजना, प्रधान मंत्री जीवन ज्योति योजना, मुद्रा योजना आदि को ता्परता से लागू कर रहा है।
इस अवसर पर श्री मोहसिन खान (मुख्य जोखिम अधिकारी), श्री डि.एस.रावत (क्षेत्रीय प्रबंधक), श्री रूची पंत (क्षेत्रीय उपप्रबंधक), श्री रुची सिंह,श्री नीरज बंसल शाखा प्रबंधक श्री मयंक शर्मा सहित अनेक ग्राहक एवं बैंक के अनेक अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।