डांस प्लैनेट की वर्कशॉप में डांसर्स ने दिखाया अपनी प्रतिभा का जलवा


रिपोर्ट: दीपक शर्मा, दिल्ली || लाइव न्यूज100

12 अक्टूबर,2025

डांस प्लैनेट सोसाइटी द्वारा आयोजित डांस वर्कशॉप में शहर के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस वर्कशॉप का मुख्य उद्देश्य था—नए डांसर्स को प्रोफेशनल ट्रेनिंग देना और उनमें आत्मविश्वास बढ़ाना।

डांस प्लैनेट में आयोजित विशेष डांस वर्कशॉप में हिप-हॉप इंडिया और इंडिया’स बेस्ट डांसर की फाइनलिस्ट *चित्राक्षी बत्रा* ने अपनी उपस्थिति से सभी को प्रेरित किया।

Large Image Caption

चित्राक्षी बत्रा ने अपनी शानदार प्रस्तुति से बच्चों और युवाओं को मोहित किया। उन्होंने प्रतिभागियों को विभिन्न डांस तकनीकों और एक्सप्रेशन पर विशेष प्रशिक्षण दिया।


वर्कशॉप के दौरान उन्होंने कहा कि “डांस केवल कदमों की चाल नहीं, बल्कि भावनाओं की अभिव्यक्ति है।” डांस प्लैनेट की इस वर्कशॉप में बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया और चित्राक्षी बत्रा से सीधे सीखने का मौका पाकर बेहद उत्साहित नज़र आए।
संस्थान के संस्थापक तैयब खान , मीनू श्रीवास्तव ने बताया कि इस तरह की वर्कशॉप का उद्देश्य बच्चों को बड़े मंचों तक पहुँचाने के लिए तैयार करना है।

Large Image Caption

तैयब खान ने कहा, “डांस सिर्फ एक कला नहीं, बल्कि आत्म-अभिव्यक्ति का सबसे सुंदर माध्यम है। इस वर्कशॉप का उद्देश्य हर प्रतिभागी को मंच पर खुद को आत्मविश्वास से प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित करना है।”

वर्कशॉप के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स को विशेष सम्मान से नवाज़ा गया।
डांस प्लैनेट की टीम ने बताया कि आने वाले समय में और भी एडवांस लेवल की वर्कशॉप आयोजित की जाएगी ताकि स्थानीय प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिल सके।