चंडौस में युवा निर्माण वाहिनी की बैठक सम्पन्न — युवाओं को संगठित करने का आह्वान
रिपोर्ट: डॉक्टर शरद वार्ष्णेय ( अलीगढ़) || लाइव न्यूज100
उतर प्रदेश, जिला अलीगढ़ के नगर पंचायत चंडौस स्थित रामपुर रोड सैनी फार्म हाउस में शनिवार को आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में आईपीएस डॉ. आनंद कुमार (सेवानिवृत्त), पूर्व विशेष निदेशक, गृह मंत्रालय एवं पूर्व पुलिस महानिदेशक, ने युवाओं की भूमिका को लेकर एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि युवा निर्माण वाहिनी संगठन युवाओं के लिए एक मजबूत मंच बनेगा और देश के निर्माण में युवाओं की अहम भागीदारी सुनिश्चित करेगा।
डॉ. आनंद कुमार ने बताया कि आने वाले समय में प्रत्येक जिले में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें युवाओं को संगठन की नीतियों से परिचित कराकर प्राथमिक सदस्यता दिलाई जाएगी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि सदस्यता अभियान के बाद एक बड़ी रैली का आयोजन कर संगठन की ताकत को दर्शाया जाएगा।
ठाकुर गुलाब सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष युवा निर्माण वाहिनी ने कहा कि वे स्वयं प्रदेशभर में भ्रमण कर मेहनती और देशभक्त युवाओं को संगठन से जोड़ेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि युवा शक्ति को संगठित करके ही राष्ट्र को सशक्त बनाया जा सकता है। इस अवसर पर गुलाब सिंह (प्रदेश उपाध्यक्ष युवा निर्माण वाहिनी), राहुल भारद्वाज, श्री राम कुमार गौतम ‘काका जी’, गणेश दत्त शर्मा, दीपक तोमर, सासनी वाले प्रकाश ठाकुर, डब्लू फौजी, पंकज तोमर, रामू वर्मा, जय किशन, राजीव हिंदुस्तानी, रोहित कुमार (SMFG), राम नरेश, रामवीर सिंह तोमर, नारायण हरि शर्मा, आकाश प्रताप सिंह, वेद प्रकाश वर्मा, राहुल मीणा, पप्पू तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।