
बड़ी धूमधाम के साथ बनाया गया 79 वां स्वतंत्रता दिवस ।
रिपोर्ट: डाक्टर शरद वार्ष्णेय ( चंडौस, अलीगढ़), www. livenews100.com || लाइव न्यूज100
जिला अलीगढ़ के नगर पंचायत चंडौस में रामपुर रोड स्थित कैंपस ज्ञान वर्ल्ड पब्लिक स्कूल और काव्य किड्स चंडौस में 15 अगस्त बड़ी धूमधाम हर्षोल्लास के साथ बनाया गया।
रामजीलाल बैंक वालों ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान प्रारंभ किया।कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक रविकांत ने किया।
इसी के साथ 79वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने सुंदर-सुंदर प्रस्तुतियां देकर सबके मन मोह लिए। इस शुभ अवसर पर भावना कश्यप, सेजल ठाकुर ,कृतिका कश्यप, भूमि ठाकुर ,कृति, रितु ,नितिन, रामवीर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।