घर में घुसकर दबंगई मां बेटी को लाठियों से पीटा, तीन लोग हुए घायल


लाइव न्यूज100 | नोहझील। रिपोर्ट

 नोहझील के गांव उदयगढ़ी में मंदिर के विवाद में बृहस्पतिवार की रात गांव के ही लोगों ने घर पर हमला बोलकर मां-बेटी सहित तीन लोगों को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया। महिलाओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने नौ नामजद व 5-6 अज्ञात युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

Large Image Caption


जानकारी के पीड़ित अंकुल ने पुलिस को बताया कि बृहस्पतिवार की रात करीब साढ़े आठ बजे पड़ोसी राहुल ने मंदिर के पुराने विवाद को लेकर गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोप है कि इसके बाद नामजदों ने हाथों में लाठी-डंडे और लोहे की रॉड लेकर उसके घर पर धावा बोल दिया। हमलावरों ने घर की छत और सीढ़ियों से आने के रास्ते घुसकर अंकुल की मां व बहन के साथ मारपीट की।


हमले में पीड़ित अंकुल व उसकी मां व बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। एक महिला का एक हाथ टूट गया है और एक महिला की आंख में  गंभीर चोट, महिलाओं के साथ छेड़छाड़ भी करने का आरोप लगाया है । पीड़ित का आरोप है कि आरोपी पक्ष मथुरा बसपा जिला अध्यक्ष जितेन्द्र  कर्दम व उनके कार्यकर्ताओं साथ मिलकर राजनीति का सहारा लेकर उन्हें झूठे केस में फंसाने की कोशिश करने में लगे हुए है जिससे पीड़ित पक्ष को झूठे मामले में फसाया जा सके और SCST लगवाया जा सके । जानकारी के मुताबिक लोकेन्द्र, राहुल सहित नौ नामजद व अन्य अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।

Large Image Caption


बताया गया कि एक वर्ष पहले 25 दिसंबर देर शाम गांव उदयगढ़ी स्थित प्राचीन शिव मंदिर में मूर्ति क्षतिग्रस्त की गई थी। ग्रामीणों ने गांव के ही कुछ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसमें समझौता हो गया था। इसी को लेकर बृहस्पतिवार को झगड़ा हुआ था! हालांकि पुलिस ने केस की सही तरीके से जांच करके पीड़ित परिवार की मदद की लेकिन पीड़ित परिवार का आरोप है पुलिस पर अब दबाव बनाया जा रहा है कि पीड़ित परिवार पर ही झूठ एससी एसटी केस लगा दे और उनको झूठे केस में फंसा दें पीड़ित परिवार ने बताया है कि अगर ऐसा होता है हमको झूठे केस में फसाया जाता है तो हम आत्महत्या कर लेंगे!