संस्कार चिल्ड्रन एकेडमी में मेधावी छात्र व छात्राओं को सम्मानित किया गया।


रिपोर्टर: डॉक्टर शरद वार्ष्णेय (अलीगढ़)

जिला अलीगढ़ के नगर पंचायत चंडौस स्थित जहराना रोड पर स्थित संस्कार चिल्ड्रन एकेडमी में आज वर्ष 2024-25 की वार्षिक परीक्षाफल की घोषणा की गई। इस मौके पर अपनी-अपनी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Large Image Caption

संगोष्ठी में मेडल पाने वाले बच्चों के चेहरों पर खुशी की चमक देखने लायक थी। प्रबंधक शाहनवाज अली ने पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “आपकी मेहनत और अपने गुरुजनों के सही मार्गदर्शन से यह सफलता संभव हुई है। आज से ही निश्चय करें कि अगले वर्ष के समारोह में आप इसे फिर से हासिल करेंगे।

Large Image Caption

इस अवसर पर प्रिंसिपल इकरा अली सहित प्रवेश महेश्वरी, अनमोल शर्मा, सचिन वार्ष्णेय, शहनाज खान, दीपक सैनी, शिबली अली, पूनम गुप्ता, राजेश गिरी, चांद तारा, अमरीन चौहान, मोनिका सिंह, फिजा, फौजिया, मोनी दीदी सहित समस्त स्टाफ और अभिभावक भी उपस्थित रहे।

Large Image Caption

इस आयोजन ने छात्रों के मनोबल को और भी मजबूत किया है और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। छात्र-छात्राओं ने भी इस मौके का भरपूर आनंद लिया और पुरस्कार प्राप्त करने पर अपनी खुशी साझा की।

Large Image Caption