इवेंट ऑर्गनाइजर महिला के साथ 5 लाख की ठगी का मामला, एल्विस यादव यू-ट्यूबर से जुड़ा
रिपोर्ट: दीपक शर्मा, दिल्ली
Live News100 || BREAKING NEWS ||
मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से एक दिलचस्प मामला सामने आया है, जहाँ एक महिला ने एक व्यक्ति पर यू-ट्यूबर एल्विस यादव का शो आयोजित करने के नाम पर 5 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है।
वर्षा पाण्डेय एक इवेंट कंपनी चलाती है देश के अलग अलग शहरों में इवेंट्स और एंटरटेनमेंट शोज का आयोजन करती है, ने कथित ठग विजेन्दर यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वर्षा पाण्डेय, जो खुद भी इवेंट्स की दुनिया में सक्रिय हैं, ने बताया कि उनकी मुलाकात दिल्ली बीजेपी पार्टी के विजेन्दर यादव नामक व्यक्ति से एक शो के दौरान हुई थी। वर्षा पांडेय द्वारा कथित तौर पर बताया गया विजेन्दर यादव ने उन्हें बताया कि वह एल्विस यादव का चाचा है और वह उसके लिए विभिन्न जगहों पर शो आयोजित करता है।
जब वर्षा पाण्डेय ने शहडोल में अल्विस यादव का शो कराने की इच्छा जताई, तो विजेन्दर यादव ने उन्हें 5 लाख रुपये में शो कराने का प्रस्ताव दिया, जिसमें से तीन लाख रुपये पहले देने की बात की गई। इस पर विश्वास करते हुए, वर्षा ने पंजाब नेशनल बैंक के खाते में 3 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। राशि देने के बाद, वर्षा ने शो के लिए सभी आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी और शहर में कुछ जगह पोस्टर भी लगवा दिए।
जिनमें बैनर और पोस्टर का प्रचार तथा अन्य व्यवस्थाएँ शामिल थीं। उन्होंने इस आयोजन के लिए 5 लाख रुपये खर्च किए, लेकिन जब शो का समय आया, तो विजेन्दर यादव ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। अपनी तीन लाख रुपए कीऑनलाइन ट्रासंफर करी हुई रकम को वापिस लेने का काफी प्रयास करने के बाद जब वर्षा को लगा की मैं ठगी का शिकार हो चुकी हु तब वर्षा पाण्डेय ने थाना कोतवाली शहडोल में विजेन्दर यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
यह मामला दर्शाता है कि कैसे कुछ लोग दूसरों का विश्वास तोड़कर लाभ उठाने की कोशिश करते हैं।शहडोल की इस घटना ने कई सवाल उठाए हैं। क्या ऐसे मामलों से कैसे निपटा जाए? और जनता को जागरूक करना कितना महत्वपूर्ण है? हालांकि अब इस मामले में FIR दर्ज हो चुकी है अब पुलिस प्रशासन इस केस पर अपना काम करेगी।