
बड़ी वारदात: मुरादनगर में सनकी युवक ने ली युवक की जान, थाना परिसर के बाहर चली गोली
रिपोर्ट: दिनेश कुमार (गाजियाबाद)
"उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत चरमरा चुकी है। गुंडई अपने चरम पर है। आये दिन कहीं न कहीं हत्या, बलात्कार, और अपराध की घटनाएं सामने आ रही हैं। यहां तक कि गाजियाबाद में एक पुलिस चौकी के सामने ही हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
इन घटनाओं ने राज्य की कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है। यही कारण है कि बहन मायावती जी ने प्रदेश अध्यक्ष श्री विश्वनाथ पाल जी को लगातार अलग-अलग जिलों में भेजा — चाहे वो बांदा हो, गाजीपुर हो या कोई और जिला जहां मासूम बच्चियों के साथ दरिंदगी हुई और उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया।
इन सभी घटनाओं ने यह साफ कर दिया है कि उत्तर प्रदेश में ‘गुंडा राज’ कायम है और सरकार कानून व्यवस्था बहाल करने में पूरी तरह विफल है।
आज आम जनता डरी हुई है, भय के माहौल में जी रही है। लोग एक बार फिर बहन मायावती जी के शासन को याद कर रहे हैं — जब अपराधियों पर सख्त कार्रवाई होती थी और जनता खुद को सुरक्षित महसूस करती थी।
अब समय आ गया है कि जनता इस विफल सरकार को जवाब दे और एक ऐसे नेतृत्व को चुने जो न सिर्फ विकास करे बल्कि जनता की सुरक्षा को प्राथमिकता दे।"