जय प्रकाश जनता दल द्वारा नई कायर्कारणी का गठन

https://youtube.com/channel/UCDmTgexsPjmBOyPmlmPULEQ

नई दिल्ली। मंगलवार, जय प्रकाश जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पंकज सहाय जी के नेतृत्व में हिमाचल भवन में संपन्न हुई। गौरतलब हों की कोरोना काल को देखते हुए पार्टी नें कोई बैठक नहीं की थी उसी को देखते हुए आज जय प्रकाश जनता दल नें मंगलवार कों हिमाचल भवन में अपनी बैठक की। बैठक में पार्टी नें अपने पूर्व के कार्यकारिणी को भंग कर के नई कायर्कारणी का विस्तार किया साथ ही पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल मध्यप्रदेश प्रदेश अध्यक्ष सत्यवीर सिंह, अचल सिंह पवार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देह दानी जैन, राष्ट्रीय सचिव, नसरुल्ला कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष को पार्टी ने 6वर्षांे के लिए निष्कासित कर दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पंकज सहाय नें बताया कि आने वाले वर्षांे में जय प्रकाश जनता दल पार्टी अपने संगठन को ग्रामीण स्तर तक विस्तार करेगा। जय प्रकाश जनता दल अब डिजिटल बनने की ओर अपना कदम बढ़ा चुका है। आने वाले दिनों में पार्टी हरियाणा में आपना कॉल सेंटर बनाएगी जिससे पार्टी को विस्तार करने में सहायक होगा, समस्याओं का निदान तत्काल हों पायेगा। रराष्ट्रीय अध्यक्ष नें देश के युवा वर्ग के बारे में बोलते हुए कहा कि जय प्रकाश जनता दल की सरकार आई तो 100% रोजगार से जोड़ा जाएगा जिसमें आईटी सेल क़ी अहम भूमिका होगी। पार्टी के कार्यकारिणी के विस्तार की सूची संलग्न है।

जय प्रकाश जनता दल की बैठक (www.livenews100.com)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here