रिपोर्ट: डॉक्टर शरद वार्ष्णेय (अलीगढ़)

जिला अलीगढ़ नगर पंचायत चंडौस में सांसद सतीश गौतम ने विकासखंड कार्यालय में ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ बैठक की बैठक में सांसद सतीश गौतम ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि गांव में डेंगू से पीड़ित रोगियों का भौतिक सत्यापन कर इसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दें जिससे के लोगों को अच्छा और सस्ता इलाज मिल सके ।

क्षेत्र में प्रतिदिन डेंगू के नए मरीज सामने आ रहे हैं , ब्लाक क्षेत्र करीब एक दर्जन लोगों की मौत डेंगू बुखार से हो चुकी है । इसी को लेकर अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम ने प्रमुख प्रतिनिधि रेशमपाल सिंह के साथ खण्ड विकास कार्यालय में ग्राम प्रधान के साथ बैठक कर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है ।

मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम क्षेत्र का दौरा करेंगी और रोगियों के खून के सैम्पल एकत्रित करेंगी आवश्यकता होने पर दवा मुहैया कराई जाएगी। इस मौके पर विकास चौहान,जितेंद्र शर्मा ,रवि कुमार ,रवेंद्र प्रधान, चांद प्रधान, रामवीर भारती, बीपी सिंह ,चिंटू पंडित आदि लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here