रिपोर्ट: दीपक शर्मा (फरीदाबाद)

ड्रीम्ज़ इवेंट्स नामक कंपनी की फाउंडर अंकिता बिष्ट ने 7 अप्रैल, रविवार को फरीदाबाद के होटल ललित में किड्स फैशन मिस एंड मास्टर स्टाइल आइकन सीजन 4 का शानदार आयोजन किया ।


रैंप पर वॉक करते हुए ये नन्हे-मुन्ने बच्चे किसी प्रोफैशनल मॉडल से कम दिखाई नहीं दे रहे थे। यह फैशन शो ड्रीम्ज़ इवेंट्स की तरफ से करवाया गया। भाग लेने वाले बच्चे चंडीगढ़ के अलावा, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा से आए थे। सीधी -साधी चाल, होठों पर मुस्कान और चेहरे पर झलकते आत्मविश्वास के साथ किड्स रैंप पर एक के बाद एक वॉक करते नजर आए।


इस खास इवेंट को प्रतिभाशाली बच्चों के लिए आयोजित किया गया था। जिसमें मंच पर महत्वाकांक्षी किड्स मॉडल्स ने प्रतिभा दिखाई। इस कार्यक्रम में जूरी के तौर पर मॉडल एवं फिटनेस ट्रेनर रजनी यादव , अंचल जैन, वंशिका केसरवानी, सरिता शिवाज और डॉ रबिया मौजूद रही।
इस खास इवेंट में गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर लिजी कुमार, और दिशी भटनागर मौजूद रही। इवेंट में अपनी धमाकेदार बेहतरीन परफॉर्मेंस से मिस एवं मिसेज स्टाइल आइकन सीजन 4 में विजेता रही भूविका सिंह, साथ ही मास्टर स्टाइल आइकॉन सीजन 4 के विजेता थानिश सचदेवा रहे जिन्होंने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से कार्यक्रम में आए लोगो का दिल जीत लिया ।आपको बता दें इस ड्रीमज इवेंट के फैशन शो में सीजन 4 के मंच पर शो ओपनर आर्यमन ,और मेहर अरोड़ा रही साथ ही शोस्टॉपर सनाया साहू और सुआ रही ।

वीआईपी गेस्ट के तौर पर नेहा गुप्ता, विनोद पुतेला, दीपक शर्मा,राहुल शवेल, डॉक्टर नवनीत हरोर मौजूद रहे। आपको बता दें प्रतिभाशाली किड्स मॉडल्स ने अपनी धमाकेदार एंट्री से मंच पर सभी का मन मोह लिया। इस इवेंट में फैशन की दुनिया में खूबसूरत बच्चों ने अपनी अदाओं से रैंप पर अपने मेकअप और अदाकारी से वहा बैठे लोगो का दिल जीत लिया। ब्रांडिंग पार्टनर के तौर पर रम्मो एंटरटेनमेंट नजर आया। इस कार्यक्रम में तनु अरोरा ने अपनी मधुर आवाज से इवेंट में चार चांद लगाए । मेकअप पार्टनर के तौर पर मेक यू ग्लैम मौजूद रहा ।

कॉस्टयूम पार्टनर के तौर पर भूमिका लीज एटायर्स से मौजूद रही। गिफ्टिंग पार्टनर के तौर पर ड्रेगीबॉक्स की फाउंडर सिमरनजीत कौर मौजूद रही जिन्होंने इवेंट में विजेताओं को अपने ब्रांड के उपहार दिए जिससे विजेताओं के चेहरे पर खुशी नजर आई। इस कार्यक्रम में में फोटोग्राफी पार्टनर के तौर पर खुशबू खरवार और मनीष चौहान नजर आए। कार्यक्रम में एजुकेशन पार्टनर के तौर पर पेपमाइंड मौजूद रहा। वेलनेस पार्टनर के तौर पर डॉक्टर हरोर नजर आया जिसने विजेताओं को गिफ्ट वाउचर्स दिए। बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर सिमरन, चंचल खटाना और शिमला खटाना मौजूद रही। सभी विजेताओं को सर्टिकेट और ट्रॉफी देखकर ड्रीम्स इवेंट की फाउंडर अंकिता बिष्ट और कार्यक्रम में उपस्थित जूरी ने सम्मानित किया।


रैंप पर सभी नन्हे नन्हे बच्चों ने अपनी अदाकारी से जलवे बिखेरे जिसमे एक से बढ़कर एक प्रतिभाशाली किड्स मॉडल्स शामिल थे। मंच पर बच्चो का इंट्रोडक्शन राउंड भी काफी मनोरंजन दायक था जिसमे सभी जूरी ने बच्चो से सवाल जवाब किए। मंच पर एक से बढ़कर एक खूबसूरत बच्चों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।

टाइटल विनर का खिताब ,लवंका, अदा, अमायरा, मेहुल, दिशू चौधरी, कायरा जैन,जसलीन कौर, काशवी,अर्जुन पिल्लई,कायरा धीमान ने हासिल किया ।

अंकिता बिष्ट ने पूरी टीम का तहे दिल से धन्यवाद दिया जिन्होंने अपनी पूरी मेहनत से इस कार्यक्रम को सफल बनाया जिसमे आशिमा,अनन्या, दिव्या, मीनाक्षी शामिल है ।
इस खास कार्यक्रम की मीडिया कवरेज लाइव न्यूज100 ने की। मीडिया पार्टनर के तौर पर लाइव न्यूज100 के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं चीफ एडिटर दीपक शर्मा मौजूद रहे जिन्हे ड्रीम्ज इवेंट के मंच पर अवार्ड देकर सम्मानित भी किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here