संवाददाता: दीपक शर्मा (दिल्ली)

साउथ दिल्ली के लाजपत भवन ऑडोटोरियम में शेड्स ऑफ इंडिया मैगज़ीन 8वा संस्करण का 1 जुलाई को शानदार विमोचन

Shades of India मैगज़ीन 8वा संस्करण का 1 जुलाई को लाजपत भवन ऑडिटोरियम मे शानदार विमोचन किया गया. इस खास कार्यक्रम में जानीमानी हस्तियों ने शिरकत की।

इस बार इस खास इवेंट में मुख्य चेहरा एकता शर्मा रही जो एक समाज सेविका है. जिसकी शुरुआत गणेश वंदना से की गई. लक्ष्मी कोहली ने योग की महत्त्वता के बारे मे कार्यकाम प्रस्तुत किया।


इस कार्यकम के मुख्य अतिथि के रूप मे फ़िल्म एक्टर कुनाल सिंह राजपूत, सार्थक चौधरी, जुनैद हुसैन खान, सोनू अली, वीर सिंह दहिया जी रहे. इस कार्यकर्म की शो स्टॉपर श्रेया देब राठौर जी रही. वी.वी. आई.पी अतिथि अंशिका गोयल, मनीषा कौशिक, शैली बिंद्रा, रेखा वोहरा, सब इंस्पेक्टर किरन सेठी,शीज़बी की गीता डागर और हरजीन्दर चीमा जी ने गिफ्ट देकर सपोर्ट किया. लोकेश सादिजा, निधी गुलाटी, SBP जेवेल्लेर्स की अध्यक्षा उषा गुप्ता , शिल्पी बहादुर, समृति महाजन,अमित अग्रवाल, चौधरी पवन सेहरावत जी का पूरा योगदान रहा।

मलेशिया से आई सीमा अनिल जी ने क्राउन स्पांसर किये,राज फाउंडेशन की सोनिया राणा और कल्याण ट्रस्ट की अध्यक्ष इंदरजीत कौर ने स्लम आइडल गायन प्रतियोगिता मे बच्चों को गायन की तैयारी करवाई और उन्हें उनके हुनर मे 3 स्लम वचित बच्चों को शो के जूरी गुलशन सुमन, सुवेश तोमर, स्मृति वी कुमार ने उनके हुनर को देखते हुए विजेता घोषित किया, और 1100 की नकद राशि प्रदान की गई।

बाकी 17 बच्चों को 500 की नकद राशि दी गई.बच्चों ने अपनी प्रतिभा और हुनर का मंच पर कार्यकम प्रस्तुत किया.इसके साथ द रियल हीरो अवार्ड 2023 से पुरुष वर्ग को सम्मानित किया गया. वाक फॉर अ कॉज मे जानी मानी महिलाओ ने रैंप वाक किया जिसमे रुचिका चौधरी, लोकेश्वरी जी, आरती मेहता, रुचिका रस्तोगी, नीलम परवानी जी, गीत गुप्ता जी, करीना बजाज, नेन्सी डी, प्रीती सिक्का, रश्मि आहूजा, रौनक बनी और पुरुष वर्ग को शुक्रिया करते हुए उन्हें सम्मानित किया।


जिसमे ओम प्रकाश चुघ, अनिल काला जी, हरविंदर सलूजा जी अनिल कटौच, सुमित चढा, अमित सोमानी, वी के बजाज, विजय कुमार, शिव विनायक शर्मा, शिव कोहली जी, पियूष पंडित इन सबको अवार्ड से सम्मानित किया गया. गुलशन सुमन , सुवेश तोमर जी और शिव कोहली जी ने अपनी आवाज़ का जादू बिखेरा. और कार्यकम मे रौनक लगायी. हमारे मुख्य अतिथियों ने स्लम वंचित बच्चों के साथ मंच साँझा किया.
देश की जानी मानी मीडिया टीम ने भी पूरा सपोर्ट किया।

सविता अरोड़ा (नीतू), राखी तंवर और सोनिया लाम्बा ने आये हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here