संवाददाता नितिका शर्मा

दिल्ली :विकासपुरी इलाके में बेटे ने बुजुर्ग पिता को मारपीट कर घर से निकाला।

राजधानी दिल्ली के विकासपुरी इलाके में दंपती ने अपने बेटे का पालन-पोषण बड़ी उम्मीदों से किया था। बूढ़े पिता ने सोचा था कि बेटा बड़ा होगा तो बुढ़ापे का सहारा बनेगा। लेकिन उसी बेटे ने अपनी माँ के साथ मिलकर बुजुर्ग पिता के साथ मारपीट और अत्याचार किया साथ ही अपने बुजुर्ग पिता को पीटकर घर से बाहर निकाल दिया।


बुजुर्ग पीड़ित ने अपना दर्द विकास पुरी थाने पुलिस के सामने बयां किया।लेकिन पुलिस की कार्यवाही से संतुष्ट ना होकर बुजुर्ग ने मीडिया का सहारा लिया जिससे पीड़ित बुजुर्ग की शिकायत शासन प्रशासन तक पहुंच सके जिससे पीड़ित कों जल्द से जल्द न्याय मिल सके
पीड़ित विश्वनाथ गुप्ता के मुताबिक, विकासपुरी थाना क्षेत्र स्थित 280 साइट -1 विकासपुरी में रहने वाले बुजुर्ग विश्वनाथ गुप्ता अपने परिवार के साथ रहते थे। बुजुर्ग पीड़ित का आरोप है उसके बेटे और अपनी पत्नी पर ना ही समय से खाना देते है और ना ही कपड़े धोते है पिछले कई महीनों से बेटे और पत्नी बुजुर्ग कों टॉर्चर कर रहे थे। दरअसल विश्वनाथ गुप्ता एक सरकारी नौकरी करते थे 2019 में रिटायर होने के बाद रिटायरमेंट का जो पैसा मिला उस पैसे से बुजुर्ग ने एक फ्लैट खरीदकर अपनी पत्नी के नाम कागजात करवा दिए जिसके बाद से ही बुजुर्ग की पत्नी और बेटे विश्वनाथ गुप्ता को टॉर्चर कर रहे हैं पीड़ित विश्वनाथ गुप्ता का आरोप है बेटा उनका फ्लैट पर कब्जा करना चाहता है इतना ही नहीं बेटे ने बुजुर्ग पिता के साथ 20 जुलाई 2021 कों भी मारपीट की थी।

बुजुर्ग का कहना है उनका बेटा कई बार वृद्ध पिता के साथ मारपीट कर चुका है जिसका बुजुर्ग पिता ने विरोध किया तो बेटे ने अपने मामा कों घर बुलाकर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित के अनुसार पीड़ित ने फ्लैट अपनी जिंदगी भर की कमाई से खरीदा था साथ ही बैंक से लोन भी लिया था फिलहाल विश्वनाथ गुप्ता फ्लैट सालों ने अपनी पेंशन के पैसों से भर रहे हैं ओ साथी खुद किराये के एक छोटे से कमरे में रह रहे हैं बुजुर्ग का आरोप है जिस फ्लैट में मैं रह नहीं रहा हु उसकी लोन का पैसा कैसे दूंगा। पीड़ित कों खाना खाने पीने के लिए भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।


विश्वनाथ गुप्ता ने ने इसकी शिकायत विकासपुरी थाने में की थी। पीड़ित का दिल्ली पुलिस पर आरोप है अभी तक प्रसाशन की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं की गई है । पीड़ित 2 बार पुलिस थाने में शिकायत पत्र दें चुके है । अभी तक पुलिस प्रशासन द्वारा ना ही बेटे और बुजुर्ग की पत्नी पर कोई कार्रवाई हुई । पीड़ित मीडिया के माध्यम से दिल्ली पुलिस के उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here