नई दिल्ली, 27 फरवरी, विशाल एजुकेशनल ट्रस्ट और ऐ आर के फाउंडेशन ,एनी एडवरटाइजिंग के संयोजन से किंग्स कोर्ट माल में हिन्द आइकॉनिक अवार्ड 2021,ऐ वतन तेरे लिए शो आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम के माध्यम से संस्थाए जहाँ गली गाँव देहात के बेहद टैलेंटेड , कर्मठ लोगो को समाजसेवियों को, हुनर ​​को एक मंच दिया गया,वहीं विशाल एजुकेशनल ट्रस्ट के माध्यम से 5 बच्चों की शिक्षा का भार का ज़िम्मा उठाया गया।

नीलिमा ठाकुर मंच का संचालन करते हुए साथ में साहिल मनचंदा, गौरव आदि!

जिसमें उसकी स्कूली शिक्षा के अलावा कम्प्यूटर शिक्षा,उसकी कलात्मकता , अभिरुचि और उसके भविष्य निर्माण के लिए जरूरी सभी शिक्षाओं का समावेश हो।मात्र स्कूल जाकर वो सिर्फ डिग्री और सीमित ज्ञान की अर्जना करते है.

संचालिका नीलिमा ठाकुर, के साथ ऐ आर के फाउंडेशन की ब्रांड अम्बेसडोर, नाज जोशी

संस्था का उद्देश्य है हर बच्चे को ज्ञानी से पहले संस्कारी बनाना। ये एक चैरिटी इवेंट था । ऐ आर के फॉउंडेशन व विशाल एजुकेशनल ट्रस्ट सैदव अपने समाज मे किये गए अच्छे कार्यो के लिए जाना जाता रहा है।शो डायरेक्टर हरविंदर मांकर (मोटू पतलू क्रिएटर) सेलिब्रिटी आमिर जाकिर ,मुख्य अतिथि के तौर पर डॉक्टर अनुरीता वधावन ,व्यवसायी मनीष सुल्तानिया ,शामिल हुए।

सेलिब्रिटी गेस्ट में नाज़ जोशी,रीटा जयरथ,साहिल मनचंदा, शिरकत की। लाईव न्यूज 100 से हुई खास बातचीत मे कार्यक्रम की संचालिका नीलिमा ठाकुर ने बताया इस शो को जाने माने कार्टूनिस्ट और लेखक हरविंदर मांकर जी ने निर्देशित किया है। खास मेहमान के तौर पर जी सील एजुकेशनल सोसाइटी से डॉक्टर गौरव शर्मा, अश्वथा फूड प्रॉडक्ट्स से अर्चना सोनी,वर्मा पैथोलॉजी लैब्स से प्रवीण वर्मा,रेमो एंटरटेनमेंट से दीपक गुप्ता,सॉफ्ट शोल से मोहित बजाज, हनी सिंह ,सॉफ्ट टेक से सुनील सिन्धवानी, अजय पांडे,फिटनेस मॉडल मनीषा सिंह,डॉक्टर मीनू गबरानी ,के एच, प्रियोजित सिंहः,विशाल मोन्ट्रोज,जितेंद्र चावला,हरीश चंद्रा,गजेंद्र दहिया प्रमुख रूप से शामिल होंगे ।

शो मैनेजर तसनीम अली और सयोजन कविता और वान्या सिंह का रहा।सविता ठाकुर ने स्लम के बच्चों को एक नए तरीके से तैयारी दी ।फोटोग्राफी पार्टनर के तौर पर गौरव शर्मा फोटोग्राफी और नव्या सृजना फोटोग्राफी शामिल हुई ।फैशन शो में दो नई डिजाइनरस मधु और रेणु ने अपनी कलेक्शन दिखाई।मेकओवर आर्टिस्ट,कविता,ममता,परी, और जाह्नवी ने सभी मॉडल्स का मेकअप कॉन्सेप्ट किंग अभिषेक वशिस्ठ के नए कांसेप्ट मीडिया ने सबका मन मोह लिया।आयोजक नीलिमा ठाकुर , आसिष चौधरी ,तसनीम अली , का मानना है कि इस मंच पर आने वाला प्रत्येक व्यक्तित्व इस देश और समाज की राह में अपने स्तर पर अपना योगदान रहा है।और इस मंच के सभी अवार्डी किसी न किसी रूप में देश और समाज के लिए करबद्ध और कर्मठ है।

इस मंच पर हम कोविड 19 के असली यौदाओ को सममानित किया गया ।उनमें डॉक्टर्स और सैनिक परिवार रहे।इस कार्यक्रम के जरिये संस्थाये देश के गली ,मोहल्लों व स्लम के उस टैलेंट को आपके सामने लाई।जो वास्तव में इन मंचों के हकदार होते है।संस्थाओं की टीम देश भर में जाकर काम करती है।जमीनी स्तर पर लोगों से जुड़ते है और एक मुहिम शिक्षा और वंचित वर्ग के लिए चला रहे है।संस्था ने गली गाँव देहात के 25 बच्चों को मंच दिया और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।अब तक संस्था कई बच्चों के भविष्य की राह बनाकर उनको एक रोज इस देश के लिए सुनहरा कल तैयार करने की कोशिश में उनकी मदद कर चुकी है।हर नागरिक की एक नैतिक जिम्मेदारी है, राष्ट्र एकल तरक्की से नही समुदाय की तरक्की से आगे बढ़ता है।

राष्ट्र सेवा से बड़ा कोई कर्म नही और मानवता से बड़ा कोई धर्म नही होता। आयोजक नीलिमा ठाकुर ने यह भी बताया भविष्य मे भी ऐसे कार्यक्रम ए आर के फाउंडेशन की तरफ से किये जाएंगे जिससे हुनरमंद बच्चों कों समाज मे अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here